Samsung transparent MICRO LED टीवी का फर्स्ट लुक 7 जनवरी 2024 को देखने को मिला था, सैमसंग का यह MICRO एलइडी display काफी एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आता है
सैमसंग ने ट्रांसपेरेंट टेक्नोलॉजी डिस्प्ले को एनहांस और बूस्ट किया है, जिससे यूजर्स को काफी नेक्स्ट लेवल का विजुअल देखने को मिलेगा
Samsung transparent MICRO LED का फर्स्ट लुक और सैमसंग का पहला माइक्रो एलइडी ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले
सैमसंग ने अपने इस ट्रांसपेरेंट माइक्रो एलइडी टीवी का एक वीडियो भी जारी किया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं इस ट्रांसपेरेंट टीवी में चलने वाला वीडियो काफी अमेजिंग देखने को मिल रहा है
सैमसंग ने अपने इस ट्रांसपेरेंट माइक्रो एलईडी को बनाने के लिए काफी सालों तक लगातार रिसर्च और डेवलपमेंट किया है तब जाकर इस फ्यूचरिस्टिक ट्रांसपेरेंट माइक्रो एलईडी को बना पाया।
इस क्रिस्टल क्लियर ट्रांसपेरेंट दिखने वाला टीवी दुनिया भर के लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने वाला है हालांकि सैमसंग ने इस टीवी की सेल और ऑफिशियल जानकारी अभी तक नहीं दी है. इसके अलावा सैमसंग लगातार डिस्प्ले में काफी इनोवेशन और टेक्नोलॉजी को एग्रेसिव तरीके से इंप्लीमेंट करता रहता है
हाल ही में आए सैमसंग डिस्प्ले पेटेंट के थर्ड पार्टी रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग ने दुनिया में सबसे ज्यादा 1840 डिस्प्ले का पेटेंट फाइल किया हुआ है जो की LG, और BOE जैसे बड़े डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग कंपनी से भी चार गुना ज्यादा है।
Samsung 990 EVO SSD, कीमत और डिटेल के साथ ऑफिशल साइट से हुआ लीक, जाने कीमत और डिटेल
Samsung display patents, चार सबसे बड़ी display कंपनी मिलकर भी नहीं पा सके सैमसंग को, जाने पूरी डिटेल