Samsung 990 EVO SSD, कीमत और डिटेल के साथ ऑफिशल साइट से हुआ लीक, जाने कीमत और डिटेल

0
975
Samsung 990 EVO SSD price and details
Samsung 990 EVO SSD

सैमसंग ने अपने नए Samsung 990 EVO SSD की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन सैमसंग के आने वाले इस SSD, की जानकारी यूक्रेन के ऑफिशल पोर्टल वेबसाइट पर देखी गई है, और इसकी कीमत किसी अन्य पोर्टल पर देखा गया है आईए जानते हैं इसके बारे में सब कुछ विस्तार में

Samsung 990 EVO SSD, का स्पीड कितना होने वाला है

इस सैमसंग SSD का नाम 990 EVO PCIe 4.0 x4/5 NVMe M.2 (2280) है, जिससे यह समझ आता है कि इसकी कीमत पिछले साल लॉन्च किए गए सैमसंग 990 PRO SSD से कम होगा, क्योंकि यह प्रो वर्जन नहीं है।

ऑफिशियल रिपोर्ट के अनुसार, इसमें 1TB या 2TB V-NAND TLC मेमोरी ऑप्शन हो सकता है और इस मेमोरी की स्पीड sequential read/write speeds up to 5,000/4,200 MB/s तक हो सकती है, जबकि random read/write speeds up to 700k/ 800k IOPS तक हो सकती हैं, और इसमें AES 256-bit encryption फीचर भी शामिल है।

इस रिपोर्ट के अनुसार, 990 EVO SSD में एक graphene sticker है जो हिटिंग को कम करता है, लेकिन इसमें कोई heatsink वाला वर्जन का जिक्र नहीं है, जबकि पिछले 990 प्रो वर्जन में heatsink वाला वर्जन उपलब्ध है।

Samsung 990 EVO SSD, की कीमत

इस रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग के यूक्रेन ऑफिशल वेबसाइट पर 990 EVO SSD की जानकारी है, लेकिन जर्मनी के Amazon पर इसकी कीमत 990 PRO, से भी सस्ते में उपलब्ध है।

इस रिपोर्ट के अनुसार, 1TB की 990 EVO SSD की कीमत Amazon पर €114.90 है, जो इंडियन रुपीस में ₹10439.00 के आसपास है, और 2TB की इसकी कीमत €189.90 है, जो लगभग ₹17252.97 रुपए होती है।

Samsung 990 EVO SSD speed

VIA

Samsung XR headset Snapdragon XR2+ Gen 2: के साथ इस महीने होगा लॉन्च, जाने क्या मिलेगा फीचर्स

Samsung one ui 7 new battery health features: आईफोन जैसा होने वाला है सैमसंग का यह बैट्री हेल्थ फीचर्स

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here