Samsung display patents, चार सबसे बड़ी display कंपनी मिलकर भी नहीं पा सके सैमसंग को, जाने पूरी डिटेल

0
1041
Foldable smartphones
Galaxy foldable

Samsung display patents: सैमसंग डिस्प्ले मार्केट में एक लीडर की तरह बना हुआ है और अपने इस लीडरशिप को बरकरार रखने के लिए सैमसंग लगातार नई-नई इनोवेशन और टेक्नोलॉजी अपने डिस्प्ले में इंप्लीमेंट करता रहता है और इसी बीच एक आये रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग दुनिया मे सबसे ज्यादा डिस्प्ले पेटेंट को फाइट किया हुआ है आईये इसके बारे में थोड़ा डिटेल में जानते हैं

Samsung display patents 1840 के साथ अपने कंपीटीटर से काफी आगे

i Wort Intelligence, ने AI-based service keywert, के द्वारा सैमसंग फोल्डिंग डिस्प्ले का पेटेंट चेक किया और पता चला कि सैमसंग ने कुल 1840 अलग-अलग डिस्प्ले पेटेंट फाइल किया हुआ है जो दुनिया में सबसे ज्यादा डिस्प्ले पेटेंट फाइल किए जाने वाला कंपनी है

हैरान करने वाली बात यह है कि दुनिया के चार बड़े डिस्प्ले कंपीटीटर्स कंपनी जिनमे LG, BOE, china star, tianma display, इनके किए गए पेटेंट फाइल से चार गुना ज्यादा डिस्प्ले पेटेंट सैमसंग ने फाइल किया हुआ है और इससे यही पता चलता है कि सैमसंग अपने डिस्प्ले को लेकर काफी एग्रेसिव तरीके से कम कर रहा है

और इस तरीके से सैमसंग के पास सबसे ज्यादा डिस्प्ले पेटेंट है और इस वजह से सैमसंग अपने कंपीटीटर से काफी ज्यादा आगे निकल जाता है सैमसंग के डिस्प्ले में काफी यूनीक फीचर्स भी होते हैं जैसे की mechanical folding structure, display stacking method/structure/material, और UI/UX के कई इंटरेस्टिंग elements शामिल है. जो अदर कंपीटीटर के तुलना में काफी आगे है

Wolds  highest number of Samsung display patents
Samsung display patents

Source

Samsung next generation display का ट्रेडमार्क किया फाइल, यह डिस्प्ले आएगा इन सभी डिवाइसेज के साथ

Samsung XR headset Snapdragon XR2+ Gen 2: के साथ इस महीने होगा लॉन्च, जाने क्या मिलेगा फीचर्स

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here