Galaxy Fit 3 Specs के साथ Features हुए ऑनलाइन रिवील जाने कब तक India में होगा Launch

0
364

Galaxy Fit 3 Specs: सैमसंग बाजार में अपना एक कम बजट वाला फिटनेस ट्रैकर गैलेक्सी फिट 3 को लॉन्च करने वाला है लेकिन सैमसंग ने अभी तक कोई ऑफिसियल लॉन्च डेट रिवील नहीं किया है मगर गैलेक्सी फिट 3 के लगभग सभी जानकारी बाहर आ चुकी है जिसमें उसके फीचर्स डिजाइन वॉच फेस शामिल है.

Galaxy Fit 3 Specs के साथ Features हुए ऑनलाइन रिवील

Tipster EvanBlass ने अपने ट्विटर X, अकाउंट पर गैलेक्सी फिट 3 की काफी सारी जानकारी और इमेज को शेयर किया है। इमेज के अनुसार इसकी डिजाइन, फीचर्स, और कलर्स, देखने को मिल रहे हैं इसके अलावा इसमें मिलने वाले काफी सारे हेल्थ फिटनेस रिलेटेड मॉनिटरिंग फीचर्स भी शामिल है।

सैमसंग का यह फिटनेस ट्रैकर गैलेक्सी फिट 2 से बड़ी स्क्रीन लेकर आने वाला है जो 1.6” इंच की एक सुपर एमोलेड स्क्रीन होगी, यह डिवाइस एक बार चार्ज करने के बाद 13 दिन दिनों तक चलने वाली है हालांकि पहले रियूमर्स और लीक्स में पता चला था कि है नॉर्मल स्टैंडबाय में 21 day का बैटरी बैकअप देगी।

Galaxy Fit 3 Specs
Samsung Galaxy Fit 3 face

Galaxy Fit 3 में स्ट्रेस मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग, के साथ 100 से भी ज्यादा वर्कआउटस mode दिए गए हैं, जिससे यूजर्स अपने हेल्थ और फिटनेस को ट्रैक और मॉनिटर कर सकते हैं।

सैमसंग ने अपने गैलेक्सी फिट 3 मे कॉलिंग जैसे फीचर्स को इंट्रोड्यूस नहीं करेगा। लेकिन इसमें मीडिया कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें Fall, डिटेक्शन टेक्नोलॉजी फीचर्स देखने को मिलेगा जो यूजर्स की मदद इमरजेंसी मे करेगा।

सैमसंग गैलेक्सी फिट 3 आने वाले गैलेक्सी A35 और A55 स्मार्टफोन के साथ इस साल के फर्स्ट हाफ के अंदर लॉन्च होगा। वहीं अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह लगभग ₹6,000 से ₹7,000 रुपए के करीब भारत में लॉन्च कर सकता है।

Galaxy Fit 3 Specs
model Samsung Galaxy Fit 3
faceCloud beasd
Sports mode100+ mode
Screen1.6-inch super AMOLED
BluetoothYes
Music & camera controlYes
Samsung Health app support Yes
Wear OSNo
Water and dust resistanceYes 5ATM / IP68-RATED
Price in indiaExpected ₹6,000 – ₹7,000
Galaxy Fit 3 Specs
Galaxy Fit 3 Specs battery

// Source

गूगल जल्द ही लायेगा एक नई इंटरफेस के साथ Google Wear OS रिपोर्ट आया सामने देखें

सैमसंग अपना दमदार Samsung 990 EVO SSD को भारत में किया लॉन्च देख कीमत और डिटेल

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here