Samsung split screen flickering issue, आ रहा है तो जाने कब तक मिलेगा इसका अपडेट

0
843
Samsung split screen flickering issue fixed
Samsung

Samsung split screen flickering issue: गैलेक्सी यूजर्स अगर आपके भी स्मार्टफोन में स्प्लिट स्क्रीन use करते वक्त स्क्रीन में फ्लिकरिंग का इशू आ रहा है तो इसे जल्द ही सैमसंग फिक्स करने वाला है कई यूजर्स ने स्प्लिट स्क्रीन को use करते वक्त screen फ्लिकरिंग का इशू फेस किया है और रिपोर्ट किया है

सैमसंग ने जवाब देते हुए कहा कि, इसे जल्द ही अपडेट के द्वारा फिक्स किया जाएगा, यह इशू PIP MODE, यानी की पिक्चर इन पिक्चर मोड, मे ही एक प्रॉब्लम है जिस वजह से स्प्लिट स्क्रीन use करते वक्त screen flickering का issue यूजर्स फेस कर रहे हैं.

Samsung split screen flickering issue को कब तक किया जाएगा

स्प्लिट स्क्रीन में flickering का इशू PIP MODE, में एक Bug के कारण हो रहा है जो स्प्लिट स्क्रीन को सही से हैंडल नहीं कर पा रहा, और इस वजह से यूजर्स को स्प्लिट स्क्रीन use करते वक्त, flickering का प्रॉब्लम देखने को मिल रहा है

यूजर्स द्वारा किए गए रिपोर्ट में सैमसंग ने इस screen फ्लिकरिंग इशू को रिकॉग्नाइज किया है और कहां है कि इस जल्द ही एक सॉफ्टवेयर अपडेट के द्वारा फिक्स किया जाएगा और और यह भी बताया कि सैमसंग अभी इस स्क्रीन फ्लिकरिंग इश्यू को फिक्स करने पर काम कर रहा.

जल्द ही Samsung split screen flickering issue का अपडेट मिलने वाला है इसे अपडेट करने के लिए users अपने स्मार्टफोन को मैन्युअल रेगुलर चेक करते रहे. इसको चेक करने के लिए आप अपने डिवाइस के सेटिंग्स में जाएं, इसके बाद सॉफ्टवेयर अपडेट पर, और फिर डाउनलोड एंड इंस्टॉल पर क्लिक करें यहां पर यह अपडेट दिखने वाला है.

हालांकि सैमसंग ने इस अपडेट का डेट को रिवील नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इस अपडेट को रिलीज किया जाएगा।

Samsung split screen flickering issue fixed
Samsung split screen

VIA

Samsung one ui 7 new battery health features: आईफोन जैसा होने वाला है सैमसंग का यह बैट्री हेल्थ फीचर्स

Samsung Galaxy A34 December security update rollout india मे सैमसंग ने शुरू कर दिया है जल्द करें इस अपडेट को

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here