USA, में लांच होने वाला Galaxy S24 Ultra slow processor के साथ, जाने सब कुछ डिटेल में

0
890
Galaxy s24 ultra titanium Gray live image
S24 Ultra live image

Galaxy S24 Ultra slow processor : हम सभी को पता है कि गैलेक्सी s24 सीरीज के सभी मॉडल में क्वालकॉम का लेटेस्ट चिपसेट Snapdragon 8 Gen 3 for Galaxy chipset. के साथ USA, में लॉन्च होगा लेकिन यहां एक मजेदार रिपोर्ट निकाल कर आ रही है

सैमसंग Qualcomm से दो डिफरेंट Snapdragon 8 Gen 3 for Galaxy, चिपसेट को बनवा रहा है जिनमें से एक फास्ट होगा और एक स्लो और इन दोनों ही प्रोसेसर को सैमसंग अपने गैलेक्सी s24 सीरीज में use करेगा लेकिन बताया जा रहा है कि USA मे सैमसंग स्लो वाला Snapdragon 8 Gen 3 for Galaxy, चिपसेट का use करेगा।

Galaxy S24 Ultra slow processor के साथ USA मे लॉन्च होने की उम्मीद

रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग द्वारा बनवाए जाने वाला processor सेम रहेगा फर्क रहेगा तो सिर्फ उनके क्लॉक स्पीड में, सैमसंग ने एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen3 for Galaxy मे Cortex-X4 Prime के साथ 3.3GHz पर क्लॉक्ड करवाया (slow) है, जबकि दूसरा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 for Galaxy मे Cortex-X4 Prime के साथ 3.4GHz पर क्लॉक्ड करवाया (fast) है.

सैमसंग स्लो वाले Snapdragon 8 Gen 3 for Galaxy को गैलेक्सी s24 अल्ट्रा के साथ (“U”) USA, मैं लॉन्च करने की तैयारी में है जबकि दूसरा वाला फास्ट वेरिएंट Korea (“N”) मे और ग्लोबल (“B”) मार्केट में लांच होने होने की उम्मीद है

लेकिन अभी यह नहीं पता चला कि फास्ट वाले Snapdragon 8 Gen 3 for Galaxy Cortex-X4 Prime Core 3.4GHz को गैलेक्सी s24 अल्ट्रा के साथ और कौन-कौन से देश में लॉन्च करेगा

Galaxy S24 Ultra slow processor in USA model
Galaxy S24 Ultra slow processor

phonearena

Galaxy S24 Exynos 2400 vs Snapdragon 8 gen 3 इन दोनों प्रोसेसर में से कौन है ज्यादा पावरफुल जाने इसके स्कोर और डिटेल्स

galaxy S24 series parts price हुआ ऑनलाइन रिवील देखें गैलेक्सी s24 सीरीज के सभी स्पेयर पार्ट्स और कीमत

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here