सैमसंग जल्द ही लॉन्च करने वाला है Galaxy Watch 4 और Galaxy Tab 6 Lite 2024 मॉडल.

0
367

जब सैमसंग ने अपना गैलेक्सी वॉच 4 को Tizen OS, से रिप्लेस करके Wear OS के साथ काफी कम बजट मे लॉन्च किया था। जिस वजह से यूजर्स को यह स्मार्टवॉच काफी ज्यादा पसंद आया, और यह आज भी मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड में रहता है।

जिन लोगों को लगता है कि गैलेक्सी वॉच 4 काफी ओल्ड हो चुका है और यह डिस्कंटीन्यू हो जाएगा तो वह गलत है क्योंकि हाल ही में आए रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग तैयारी कर रहा है इसका एक लेटेस्ट वर्जन 2024 मॉडल लॉन्च करने का। इसके अलावा सैमसंग अपने मोस्ट पॉपुलर Galaxy Tab 6 Lite 2024 मॉडल भी लॉन्च करेगा.

Galaxy Watch 4 और Galaxy Tab 6 Lite 2024 मॉडल लॉन्च

सैमसंग इस साल अगले जनरेशन गैलेक्सी वॉच 7 को लॉन्च करने वाला है मगर Roland Quandt रिपोर्ट के अनुसार जो बहुत ही ज्यादा रिलायबल और एक्यूरेट इनफार्मेशन देने के लिए जाने जाते हैं और इनका ट्रैक रिकार्ड भी काफी अच्छा है, के अनुसार इस साल गैलेक्सी वॉच 7 लॉन्च के पहले ही सैमसंग गैलेक्सी वॉच 4, और Galaxy Tab 6 Lite 2024 मॉडल जल्द ही लॉन्च करने वाला है.

वहीं अगर हम बात करें गैलेक्सी Tab 6 Lite की तो यह काफी ज्यादा अफॉर्डेबल और बहुत ही ज्यादा फेमस सैमसंग के तरफ से आने वाला टैबलेट है जिसे सैमसंग ने 2020 में इसका फर्स्ट वर्जन गैलेक्सी Tab 6 Lite को लॉन्च किया था।

यह काफी ज्यादा डिमांडिंग में रहने की वजह से सैमसंग ने इसका एक लेटेस्ट वर्जन गैलेक्सी Tab 6 Lite 2022 मॉडल को लांच किय, और इस टैबलेट में काफी सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं जिसमें S-pen AKG ट्यूनिंग ऑडियो स्पीकर, माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट, सैमसंग Dex, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, Wi-Fi, और 4G एलटी, का सपोर्ट इसके अलावा एक हाई रेजोल्यूशन डिस्प्ले, देखने को मिल जाता है.

हम उम्मीद करते हैं कि सैमसंग द्वारा लांच किए जाने वाले गैलेक्सी Tab 6 Lite 2024, मॉडल में ज्यादा वर्षों तक OS, और सिक्योरिटी पैच अपडेट और एक हाई रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले देखने को मिले, इसके अलावा 5G, ब्लूटूथ, वाईफाई, भी देखने को मिले और हो सकता है कि यह टैबलेट एंड्रॉयड 14 बेस्ड one ui 6.x, के साथ लॉन्च हो

हम उम्मीद करते हैं कि सैमसंग द्वारा लांच किए जाने वाले Galaxy Tab 6 lite 2024 मॉडल में एक हाई रिफ्रेश रेट के साथ 5G, ब्लूटूथ, वाई-फाई, और एंड्रॉयड 14 बेस्ड one ui 6.x के साथ हो. इसके अलावा ज्यादा वर्षों तक OS, और सिक्योरिटी पैच अपडेट देखने को मिले.

Galaxy Tab 6 Lite 2024
Galaxy Tab 6 Lite 2024

// VIA

Samsung Galaxy Z Flip 6 big battery कैपेसिटी रिपोर्ट आया सामने.

सैमसंग अपने दो बजट Galaxy M14 4G Galaxy F14 4G, स्मार्टफोन को इंडिया में करेगा लॉन्च

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here