सैमसंग Galaxy Watch 7 Wear OS 5 और एंड्रॉयड 14 के साथ, गूगल और सैमसंग कर रहे इसको तैयार।

0
521

Galaxy Watch 7 Wear OS 5: सैमसंग और गूगल अगले Wear OS वर्जन को एंड्रॉयड 14 के साथ लाने के लिए काम कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ रिपोर्ट के अनुसार यह कंफर्म हो रहा है की सैमसंग अपने गैलेक्सी वॉच 7 और Watch 7 क्लासिक को Wear OS 5 के साथ लायेगा जो एंड्रॉयड 14 पर आधारित होगा।

सैमसंग Galaxy Watch 7 Wear OS 5 और एंड्रॉयड 14

9to5Google के अनुसार सैमसंग एंड्रॉयड 14 को Exynos 3nm प्रोसेसर के लिए ऑप्टिमाइज कर रहा है और यह सब गैलेक्सी वॉच 7 के लिए किया जा रहा है.

9to5Google के द्वारा पहले ही पता चल चुका है कि सैमसंग अपने wearable गैलेक्सी Watch 7 के लिए एक नया चिपसेट बनाया है जो Exynos 5535, मॉडल के नाम से देखा गया है और इसी के लिए एंड्रॉयड 14 का बिल्ड वर्जन सपोर्ट पर काम कर रहा है जो Wear OS 5, के रूप में आने वाला है.

जब सैमसंग अपने खुद के OS के साथ Wearable वॉचेस लांच करता था तो बहुत ही कम अपग्रेड और काफी लेट अपडेट देखने को मिलते थे। लेकिन जब से सैमसंग ने गूगल Wear OS का प्लेटफार्म अपने wearable डिवाइसेज में लाया है तब से लगातार अपग्रेड और बेहतर फीचर्स देखने को मिल रहे हैं

जब तक सैमसंग गूगल के साथ प्लेटफार्म में शामिल नहीं हुआ था तब तक बड़ी अपग्रेड देखने को कम ही मिलते थे वही एंड्रॉयड 9 पर आधारित Wear OS 2.2 2018 मे लाया गया था। और एंड्रॉयड 11 पर आधारित Wear OS 3 को 2021 में और इसके बाद Wear OS 3.5 को 2022 में लाई गई थी जबकि गैलेक्सी वॉच 6 पिछले साल Android 13 पर आधारित Wear OS 4 के साथ लाया गया था.

Wear OS 3.5 से Wear OS 4 तक ज्यादा अपग्रेड देखने को नहीं मिला है लेकिन Galaxy Watch 7 Wear OS 5 जो एक नया अपग्रेड वर्जन Wear OS है साथ में एक नया Exynos 5535 प्रोसेसर और सैमसंग का यह अगला जेनरेशन स्मार्टवॉच होगा तो उम्मीद कर सकते हैं कि इसमें काफी कुछ अपग्रेड देखने को मिलेगा साथ में कई सारे अलग फीचर्स भी होंगे।

Galaxy Watch 7 Wear OS 5
Galaxy Watch 7 Wear OS 5

// Source

Samsung Galaxy Fit 3 leaks bigger screen than previous Galaxy Fit 2

Samsung Galaxy Ring इस साल के अंत तक हो सकता है लॉन्च सैमसंग ने दी जानकारी

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here