Samsung Galaxy M55 FCC सर्टिफिकेशन पर हुआ लिस्ट होगा 45 वॉट चार्जर का सपोर्ट.

0
426

Samsung Galaxy M55: सैमसंग अपने M, सीरीज स्मार्टफोन में काफी अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ एक बजट फ्रेंडली कीमत में लांच करता है। उम्मीद है कि, आने वाला यह नया स्मार्टफोन भी बढ़िया स्पेसिफिकेशन के साथ कम बजट में होगा। मैं बात कर रहा हूं M सीरीज के अगले स्मार्टफोन गैलेक्सी M55 की, क्योंकि यह स्मार्टफोन फिर से एक बार FCC, सर्टिफिकेशन पर लिस्ट हुआ है और काफी सारी डिटेल सामने निकल कर आई है.

Samsung Galaxy M55 45W चार्जर का सपोर्ट.

FCC सर्टिफिकेशन पर सैमसंग गैलेक्सी M55 ड्यूल सिम कैपेबिलिटी और SM-M556B model number के साथ दिखा। इसके अलावा इसका बैटरी Ningde Amperex Technology के द्वारा बनाई गई है। जिसका मॉडल HQ-6887NAS है

FCC ने सैमसंग गैलेक्सी M55 को सैमसंग के 45 वॉट wall charger (EP-TA845) की द्वारा टेस्ट किया है। हालांकि इसकी स्पीड और बैटरी की कैपेसिटी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई।

लेकिन इससे तो यह कंफर्म नहीं हुआ कि सैमसंग गैलेक्सी M55, 45W चार्जिंग को ही सपोर्ट करेगा. यह भी हो सकता है कि यह स्मार्टफोन 25 वॉट तक चार्ज के साथ ही हो मगर FCC टेस्टिंग के द्वारा ज्यादा पावरफुल चार्जर का इस्तेमाल किया गया है.

FCC के मुताबिक Samsung Galaxy M55 में 5G और एक्सपेंडेबल स्टोरेज, के साथ NFC कनेक्टिविटी ब्लूटूथ 5, और वाई-फाई 802.11ax है. FCC के अलावा Galaxy M55 को बेंचमार्क पर भी देखा गया था,

जिसमें SM-M556B मॉडल नंबर के साथ एंड्रॉयड 14 और 8GB की रैम, स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर देखने को मिला था। इस चिपसेट को कॉलकाम ने 2022 में लॉन्च किया था, जिसमे 2.4GHz का सीपीयू और एड्रेनो 644 ग्राफिक देखने को मिलता है।

यह स्मार्टफोन मार्च या अप्रैल में लॉन्च हो सकता है क्योंकि इसके पिछला वाला गैलेक्सी M54 मार्च 2023 में अनाउंस हुआ था लेकिन अप्रैल में इसको रिलीज किया गया था. तो इस अनुसार उम्मीद की जा रही है कि यह स्मार्टफोन भी इस महीने के लगभग लॉन्च हो सकता है।

Samsung Galaxy M55 FCC certification
Samsung Galaxy M55 FCC

// VIA

Samsung Call new update गैलेक्सी स्टोर में 15.2.00.38 वर्जन के साथ हुआ लाइव

Samsung extendable smartphone का पेटेंट किया फाइल.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here