Samsung Galaxy Ring इस साल के अंत तक हो सकता है लॉन्च सैमसंग ने दी जानकारी।

0
446
Samsung Galaxy Ring

सैमसंग हाल ही में अपने गैलेक्सी S24 सीरीज लॉन्च के समय अपने फ्यूचर में आने वाले Samsung Galaxy Ring के बारे में रिवील किया है और अब सैमसंग के अधिकारी ने इस गैलेक्सी रिंग से जुड़ी कुछ जानकारी शेयर की है.

Samsung Galaxy Ring इस साल के अंत तक हो सकता है

सैमसंग अपना पहला हेल्थ ट्रैकिंग Samsung Galaxy Ring को इस साल तक anvil करने की उम्मीद की जा रही है लेकिन यह गैलेक्सी रिंग आईफोन के साथ कनेक्ट नहीं हो सकता जिस तरीके से सैमसंग का Wear OS बेस्ड गैलेक्सी स्मार्टवॉच होते हैं।

सैमसंग के एग्जीक्यूटिव Hon Pak ने हाल ही में बताया है कि सैमसंग फ्यूचर wearable के लिए noninvasive glucose monitoring और continuous blood pressure चेकिंग टेक्नोलॉजी को डेवलप करने पर काम कर रही है. जिन्हें सैमसंग अपने कई सारे wearable डिवाइसेज मे आगे चलकर देने वाला है

इसके अलावा सैमसंग की तरफ से आने वाला यह नया wearable एप्पल के आईफोन के साथ कंपैटिबल नहीं होगा. इससे साफ होता है कि सैमसंग सिर्फ एंड्राइड और गैलेक्सी डिवाइस के लिए ही एक्सक्लूसिव रखेगा.

जहां स्मार्ट वॉच काफी पॉपुलर डिवाइस है तो वही लोग अब एक नई हेल्थ ट्रैकिंग डिवाइस की तलाश में है और सैमसंग इन्हीं सबको ध्यान में रखते हुए गैलेक्सी रिंग को डेवलप कर रहा है और इसमें काफी सारे एक्टिविटी ट्रैकिंग के साथ स्लीप मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

जिसे सैमसंग इस साल की लास्ट तक रिवील कर सकता है. सैमसंग की तरफ से आने वाला यह Galaxy Ring कई साइज में अवेलेबल होगा और इसमें सैमसंग पर डेवलप किया जा रहे noninvasive glucose monitoring और continuous blood pressure चेकिंग टेक्नोलॉजी भी होने की उम्मीद है

Samsung Galaxy Ring
Samsung Galaxy Ring

Via

सैमसंग बना रहा लगातार ब्लड प्रेशर और blood glucose monitor सेंसर.

Samsung Grand Republic Sale को भारत में किया शुरू, स्मार्टफोन पर मिल रहे हैं 57% की छूट

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here