Samsung Galaxy fit 3, leaks सैमसंग जल्द ही अपनी इस fitness tracker को लॉन्च करेगी गैलेक्सी फिट 3 की पूरी डिजाइन फोटो लीक हो चुकी है
Samsung Galaxy Fit 3
सैमसंग गैलेक्सी फिट 3 को फोटो के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी फिट 2 से बड़ी डिस्प्ले और अलग स्पेसिफिकेशन के साथ यह फिटनेस ट्रैकर आने वाला हैं यह फिटनेस ट्रैकर wear OS के साथ नहीं लेकिन यह बहुत सारी फंक्शनैलिटी के साथ आएगा इसमें फिटनेस रिलेटेड सारी मॉनिटरिंग सेंसर दिए जाएंगे
Galaxy Fit 3 specification
सैमसंग गैलेक्सी फिट 3 एक बड़ी आयताकार OLED डिस्प्ले के साथ आएगा यह Xiaomi band 8 के जैसा ही होगा इसमें साइड में एक सिंगल बटन होगा पिछले वाले फिट में कोई भी म्यूजिक या स्टोरेज जैसी सुविधा नहीं थी उम्मीद की जा रही है Galaxy fit 3 मे music and storage हो सकती है
यह सैमसंग fit 3 full water and dust resistance ip68, रेटिंग के साथ आएगा इसमें फिटनेस रिलेटेड सारे सेंसर और बहुत सारे sports मोड है लगभग 100 watch faces भी इसमें होंगे.
इसके चार्जिंग की बात करें तो इसमें पिन कनेक्टर या फिर wireless चार्जिंग हो सकती है यह फिटनेस बैंड लगभग एक सिंगल चार्ज में 14 day की बैटरी लाइफ दे सकती है
Samsung fit 3 fitness mode and sensor
सैमसंग इसमें बहुत सारी fitness mode देगा इसमें कुछ पॉपुलर mode. indore outdoor cycling, swimming, walking, running, और Gym लवर के लिए जिम रिलेटेड फिटनेस मोड्स मिलेंगे इसमें स्लिप और हार्ट रेट मॉनिटरिंग सेंसर भी है और आप अपनी डेली रूटीन को सैमसंग हेल्थ app में मॉनिटर भी कर सकते हैं
Samsung fit 3 in AI,
पिछले कुछ leaks के अनुसार Samsung AI,पर बहुत तेजी से कम कर रहा है तो प्रोबेबली हो सकता है Galaxy fit3 में सैमसंग AI, Inbilld कर सकता है जो की फिटनेस लवर को daily लाइफ एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा एनहांस कर देगा
Samsung Galaxy Fit 3 price
price की बात करें तो Samsung Galaxy fit2 2020 में $60 डॉलर में लॉन्च किया गया था इस फिटनेस बैंड की कीमत भी $60 हो सकती है सैमसंग इस फिटनेस बैंड को 2024 Q1 में लॉन्च कर सकती है