Samsung Galaxy S24 sell ने पिछले सभी S सीरीज के स्मार्टफोन को किया पीछे

0
526
Galaxy s24 series

Samsung Galaxy S24 sell : अभी हाल ही में आए रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग ने इंडिया में 3 दिन के अंदर ढाई लाख से भी ज्यादा pre-booking रिकॉर्ड किया था. तो वहीं दूसरी तरफ सैमसंग के होमटाउन साउथ कोरिया में गैलेक्सी S24 सीरीज pre-booking लगभग 1.2 मिलियन यूनिट तक पहुंच चुका है

Samsung Galaxy S24 sell ने पिछले सभी S series बुकिंग को किया पीछे

कंपनी आज साउथ कोरिया में कंज्यूमर के लिए pre-booking विंडो बंद करने जा रही है और गैलेक्सी S24 सीरीज का ऑफिशियल रिलीज (sell) 31 जनवरी को होने वाला है और इस तरीके से लगता है कि सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज के हर एक मॉडल काफी अच्छा परफॉर्म इस साल करने वाले हैं.

गैलेक्सी S24 के अलावा गैलेक्सी S, सीरीज के पिछले गैलेक्सी S23 सीरीज 1.09 मिलियन यूनिट बेची गई, जबकि गैलेक्सी S22 सीरीज 1.01 मिलियन यूनिट और गैलेक्सी S21 सीरीज 800,000 यूनिट को सैमसंग में सोल्ड किया था.

सैमसंग अपनी गैलेक्सी s24 सीरीज के फ्री ऑर्डर को आज बंद करेगी और जो लोग एडवांस में बुकिंग कर चुके हैं उनको कल से डिलीवर होना चालू हो जाएगा कंपनी ऑफिशियल सेल 31 को चालू करेगा, जबकि अभी तक Pre-order sales काफी अच्छी तरीके हुआ है.

Samsung.com पर चल रहे live सेल में पहले दिन 1 घंटे 30 मिनट के अंदर सोल्ड आउट हो चुका था साउथ कोरिया में मोबाइल कैरियर ने पब्लिक सब्सिडी अनाउंसमेंट करने पर pre-reserve एप्लीकेशन काफी ज्यादा मात्रा में आने लगे जिसमें सब्सिडी 240,000 won शामिल है.

SK Telecom ने अनाउंसमेंट किया है कि Samsung Galaxy S24 sell काफी ज्यादा है साउथ कोरिया में T-Factory products experience मे विजिटर की संख्या 42% तक बढ़ चुकी है इससे लगता है कि लोगों में गैलेक्सी S24 को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटमेंट और गैलेक्सी S24 सीरीज काफी ज्यादा मात्रा में सेल होने वाला है.

Samsung Galaxy S24 sell 1.2 million
Samsung Galaxy S24 sell

// VIA source

सैमसंग अपना पहला Samsung BKC, online-to-offline रिटेल स्टोर को भारत में खोल.

भारत में पहुंची Samsung Galaxy S24 pre-booking, 2.5 लाख से ऊपर रिपोर्ट आई सामने

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here