Google pixel 9 renders image आया सामने होगा टेलीफोटो कैमरा लेंस

0
515
Google pixel 9 renders

गूगल का फ्लैगशिप स्मार्टफोन पिक्सल 9 इस साल के अंत तक रिलीज हो सकता है जिसकी अनाउंसमेंट कुछ महीने बाद गूगल करने वाला है. मगर हमारे पास Google pixel 9 renders image आ चुकी है जिसे tipster Steve Hemmerstoffer (OnLeaks) ने हाई क्वालिटी रेंडर इमेज और वीडियो शेयर किया है.

Google pixel 9 renders image आया सामने

गूगल पिक्सल 9 रेंडर इमेज में डिजाइन ब्लू कलर में देखने को मिल रहा है और इसका डिजाइन आईफोन 15 की तरह फ्लैट आगे देखने को मिल रहा है लेकिन फोन के पीछे एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है

इस बार पिक्सल 9 सीरीज का कैमरा माड्यूल बिल्कुल ही अलग डिजाइन पैटर्न के साथ देखने को मिल रहा है जो पिक्सल 8 से बिल्कुल अलग है.

Google pixel 9 renders leaks

गूगल पिक्सल 9 में ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिलने वाला है रिपोर्ट के अनुसार इसमें एक टेलीफोटो लेंस और दो अलग कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा

इसके अलावा थोड़ा कैमरा पंप भी देखने को मिलने वाला है।वही नीचे की साइड टाइप सी पोर्ट और लीनीयर डिजाइन में स्पीकर ग्रिल देखने को मिल रहा है।

पिक्सल 9 में कई सारे रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि इसमें 6.1 इंच का फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिलेगा जिसमें टॉप सेंटर में एक पंच होल के साथ फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा तो वहीं दूसरी तरफ गूगल पिक्सल 9 प्रो में 6.7 इंच का curved डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। गूगल अपने इस पिक्सल 9 सीरीज को इस साल के फोर्थ क्वार्टर तक लांच करने की उम्मीद है

Google pixel 9 renders image
Google pixel 9 renders image by OnLeaks and 91mobiles

// Source

Google Samsung Quick Share कोलैबोरेशन, मे Nearby Share का नाम करेंगे चेंज।

MKBHD के smartwatch pedometer test मे Samsung ने Apple को हराया, लेकिन जीता Google।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here