सैमसंग अपना पहला Samsung BKC, online-to-offline रिटेल स्टोर को भारत में खोल.

0
453
Samsung BKC store open India

सैमसंग अपना पहला online-to-offline रिटेल स्टोर jio World Plaza, Bandra East, Mumbai इंडिया में खोला। जिसका नाम Samsung BKC रखा गया है। यहां पर लगभग वह सभी प्रोडक्ट मिलेंगे जो सैमसंग वेबसाइट पर ऑनलाइन मिलते हैं.

सैमसंग का पहला Samsung BKC, online-to-offline रिटेल स्टोर भारत में

Samsung BKC online-to-offline रिटेल स्टोर को 8000 स्क्वायर फीट में बनाया गया है यह मुंबई के सेंट्रल बिजनेस हब में स्थित है. खास बात यह है कि यह पिछले साल खोले गए Apple स्टोर के बहुत नजदीक है Samsung BKC स्टोर में सैमसंग अपने सारे प्रोडक्ट को रखेगी

जिसमें स्मार्टफोन से लेकर होम अप्लायंस तक सभी प्रोडक्ट शामिल हैं यहां कस्टमर आज से ही गैलेक्सी S24 सीरीज को pre-booking भी कर सकते हैं कस्टमर अपने पसंदीदा प्रोडक्ट को ऑनलाइन आर्डर करके 2 घंटे के अंदर BKC Samsung स्टोर से ले सकते हैं.

Samsung BKC प्रोडक्ट अवेलेबिलिटी और एक्सपीरियंस

सैमसंग bkc store hall

सैमसंग ने जानकारी दी है कि BKC स्टोर में लगभग 1200 से ज्यादा प्रोडक्ट को अवेलेबल कराया गया है लेकिन कुछ प्रोडक्ट जो नहीं है उन्हें आप सैमसंग ऑफिशल वेबसाइट से आर्डर करने पर कुछ ही घंटे में वह प्रोडक्ट आपके घर पर डिलीवर हो जाएगा.

यह स्टोर आठ अलग-अलग एरिया में बनाया गया है जिसमें अलग-अलग लाइफस्टाइल जरूरत के प्रोडक्ट को दिखाया गया है। और यह सभी आपस में सैमसंग स्मार्टथिंग इकोसिस्टम से कनेक्ट है जिन्हें कस्टमर सैमसंग इकोसिस्टम को एक्सपीरियंस कर सकते हैं और उन्हें अपने रियल लाइफ में किस तरीके से इस्तेमाल करना है यह समझ सकते हैं.

Samsung BKC प्राइवेट सिनेमा हाल में लगा 110 इंच का प्रीमियम टीवी

Samsung BKC store in india video

Samsung BKC स्टोर में एक प्राइवेट सिनेमा एरिया भी है जिसमें सैमसंग ने काफी प्रीमियम 110 इंच का माइक्रो एलईडी 4K टीवी को लगाया है और इसमें 6 HDMI 2.1 पोर्ट्स के साथ eARC, दो USB ports, और एक optical port देखने को मिल रहा है

इसके अलावा इसमें 6.2.2-channel स्पीकर के साथ डॉल्फिनते मास का सपोर्ट दिया गया है यह टीवी Tizen OS पर चलता है जिसकी पिक ब्राइटनेस 4,000 nits की है तो वहीं इसकी प्राइस भी काफी ज्यादा प्रीमियम देखने को मिल रही है यह इंडिया में INR 1,150,000,000 अवेलेबल है।

Learn @ Samsung program के जरिए सैमसंग हर हफ्ते अलग-अलग सीजन टॉपिक पर लर्निंग सेशन रखेगी जिसमें कुकिंग, बेकिंग, डिजिटल आर्ट, फिटनेस, म्यूजिक, फोटोग्राफी, और वीडियो ग्राफी, के बारे में अच्छे से बताएगी जिसे सैमसंग एक्सपोर्ट और influencers के साथ करेगा

सैमसंग साउथ वेस्ट एशिया के प्रेसिडेंट एंड सीईओ JB Park, ने कहा कि सैमसंग BKC स्टोर के द्वारा कस्टमर को एक बेहतर एक्सपीरियंस प्रोवाइड करना है. कस्टमर नीड के अनुसार सैमसंग BKC स्टोर मे अलग-अलग जोन बनाए गए हैं जहां पर उन्हें अलग एक्सपीरियंस सैमसंग इकोसिस्टम के साथ देखने को मिलेगा और सैमसंग के cutting-edge technology को feel कर सके.

Samsung BKC store India

Samsung

Samsung Grand Republic Sale को भारत में किया शुरू, स्मार्टफोन पर मिल रहे हैं 57% की छूट

Samsung Future Fest offers के तहत TV खरीदने पर दे रहा गैलेक्सी S23 अल्ट्रा बिल्कुल फ्री जाने इस ऑफर के बारे में पूरी डिटेल

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here