भारत में पहुंची Samsung Galaxy S24 pre-booking, 2.5 लाख से ऊपर रिपोर्ट आई सामने.

0
457

Samsung Galaxy S24 pre-booking भारत में इतनी तेजी से हो रही है कि यह ढाई लाख तक पहुंच गया। IANS report के अनुसार गैलेक्सी S24 सीरीज सिर्फ 3 दिन में ही ढाई लाख से ऊपर भारत में बुकिंग हो चुकी है.

और इससे पहले अभी आज तक हिस्ट्री में सैमसंग के किसी S, सीरीज स्मार्टफोन के साथ ऐसा नहीं हुआ था. और इससे उम्मीद की जा रही है कि गैलेक्सी S24 लाइनअप इस साल का सक्सेसफुल स्मार्टफोन होने वाला है।

भारत में हो रही काफी तेजी के साथ Samsung Galaxy S24 pre-booking

जबकि पिछले साल सैमसंग में अपने गैलेक्सी S23 सीरीज को 3 हफ्तों में ढाई लाख तक की बुकिंग हासिल की थी गैलेक्सी S24 सीरीज के इतने ज्यादा pre-booking का मेंन कारण उसमें मिलने वाला अब तक का सबसे यूनीक फीचर Galaxy AI, है जो भारतीय लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है और वह इस स्मार्टफोन को pre-booking करने से रोक नहीं पा रहे हैं.

Galaxy 24 सीरीज का ऑफीशियली रिलीज 31 जनवरी से शुरू हो जाएगा. जो लोग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा और गैलेक्सी S24 प्लस, को प्री बुकिंग करेंगे उन्हें ₹22000 का छूट देखने को मिलेगा तो वहीं गैलेक्सी S24 ,को pre-booking करने पर ₹15000 का छूट देखने को मिलेगा.

सैमसंग इंडिया के Senior Vice President, MX Business. Raju Pullan ने बताया की सैमसंग ने अपने गैलेक्सी S24 series में अगले जनरेशन की टेक्नोलॉजी गैलेक्सी AI, को इंट्रोड्यूस किया है

इसमें काफी सारे AI, फीचर्स जैसे की Live Translate, Chat Assist, Note Assist, aur Transcript Assist, के अलावा और कई सारी जगह पर गैलेक्सी AI, का इंटीग्रेशन गैलेक्सी S24 सीरीज में किया गया है

जो यूजर्स को अलग एक्सपीरियंस के साथ उनके काम को काफी आसान बनाने में मदद करेगी. गैलेक्सी AI, सैमसंग स्मार्टफोन में एक नई क्रांति लेकर आई है और यह आगे चलकर और भी ज्यादा एडवांस और बेहतर होने वाला है.

हाल ही में सैमसंग ने बताया है कि गैलेक्सी S24 सीरीज को दुनिया के सबसे बड़े सैमसंग स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भारत के नोएडा प्लांट में बनाए जाएंगे जिसे लोकल मार्केट भारत और दुनिया के अलग-अलग देश में एक्सपोर्ट किए जाएंगे.

Samsung Galaxy S24 pre-booking
Samsung Galaxy S24 pre-booking

// Source

Samsung One ui 6.1 Camera Sharing का नया फीचर्स देखें

Samsung Grand Republic Sale को भारत में किया शुरू, स्मार्टफोन पर मिल रहे हैं 57% की छूट

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here