Samsung Always On Display big problem: सैमसंग ने एक नया अपडेट रोलआउट किया है अपने Always On Display (AOD) App के लिए, और अपडेट का वर्जन 8.7.96.12 होने वाला है इस अपडेट में कुछ bug को फिक्स किया गया है ताकि यूजर्स को एक स्टेबल और बेहतर एक्सपीरियंस मिल सके। लेकिन यह अपडेट कुछ गैलेक्सी डिवाइस मैं कुछ प्रॉब्लम भी क्रिएट कर रहा है।
Samsung Always On Display big problem
इस अपडेट ने लॉक स्क्रीन विजिट स्टेटस, और नोटिफिकेशन आईकॉन, के साथ डेट, से जुड़ी काफी सारी प्रॉब्लम्स को फिक्स किया गया है लेकिन कुछ गैलेक्सी S23 यूजर्स ने रिपोर्ट किया है, कि इस अपडेट के बाद उनके फोन में एक नया bug देखने को मिल रहा है जिस वजह से वह अपने फोन को use ही नहीं कर पा रहे हैं.
@theonecid के अनुसार जब यूजर्स ने इस अपडेट को किया तो उनके Always On Display एक अजीब सा लूप क्रिएट हो गया है जिस वजह से वह अपने फोन को अनलॉक नहीं कर सकते हैं और किसी फंक्शन को एक्सेस भी नहीं कर पा रहे हैं.
इसके अलावा बिना यूजर्स के कुछ किया स्क्रीन पर लगातार Always On Display और लॉक स्क्रीन के बीच बदलता रहता है अभी यह प्रॉब्लम कितने सारे डिवाइस में आ रहा है इसका पता तो नहीं है मगर जिन लोगों के डिवाइस में यह प्रॉब्लम आ रहा है उनमें से काफी सारे लोगों ने इसका रिपोर्ट कंपनी को कर चुके हैं
सैमसंग ने अभी इस प्रॉब्लम को address नहीं कर पाया है और ना ही कोई ऑफिशियल सॉल्यूशन यूजर्स को प्रोवाइड किया है। और उन लोगों को सलाह दी जाती है जो लोग अभी ऑलवेज ओं डिस्पले अपडेट करना चाहते थे तो वह अभी कुछ समय तक इंतजार करें ताकि सैमसंग इस प्रॉब्लम को फिक्स करके इसका अगला वर्जन रिलीज कर सके।
और जो लोग Always On Display का लेटेस्ट वर्जन 8.7.96.12 को अपडेट कर चुके हैं और उन्हें इस तरीके का प्रॉब्लम आ रहा है तो वह सैमसंग के कस्टमर सपोर्ट से कांटेक्ट करें या किसी सर्विस सेंटर पर जाकर इसका सॉल्यूशन निकलवाए
// VIA
आईफोन जैसा देखने को मिल रहा Galaxy s24 series Always On Display का फीचर्स, देखें वीडियो