Gorilla Armor के साथ सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा का वीडियो क्वालिटी लाजवाब एप्पल भी नहीं टिक पाया सामने, देखें।

0
465
IPhone 15 pro max display vs Samsung Galaxy S24 Ultra

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में लगा लेटेस्ट प्रोटेक्शन कॉर्निंग का Gorilla Armor glass. काफी दमदार और लाजवाब है जिसे सैमसंग और कॉर्निंग ने कोलैबोरेशन के साथ मिलकर डेवलप किया है जिसकी आंखें एप्पल भी फीका पड़ जाता है

Gorilla Armor के साथ सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा का वीडियो क्वालिटी लाजवाब

Gorilla Armor protection Galaxy S24 Ultra and compare iPhone 15 Pro max
Gorilla Armor display compare iPhone and Samsung

गैलेक्सी s24 अल्ट्रा में लगा कॉलिंग का नया एंटी रिफ्लेक्टिव स्क्रीन ग्लास (Gorilla Armor glass) काफी ब्लैक दिखाई देती है जिसके कारण स्क्रीन में कोई भी कंटेंट देखते समय रिफ्लेक्शन नहीं होती.

और वीडियो क्वालिटी काफी नेक्स्ट लेवल का होता है और इसमें दिखाई देने वाला वीडियो क्वालिटी और viewing एंगल आपके सामने एप्पल के आईफोन 15 प्रो मैक्स भी नहीं टिक पाया.

Corning Gorilla Armor नॉर्मल क्लास सरफेस के मुकाबले रिफ्लेक्शन को 75% तक कम कर देता है जिससे डिस्प्ले का viewing एंगल और विजिबिलिटी काफी बेहतर हो जाता है और यह किसी भी एनवायरमेंट मे इसका रिफ्लेक्शन काफी स्टेबल और बेहतर होता है

Gorilla Armor मजबूती की टेस्टिंग

Gorilla Armor
IPhone 15 Pro Max vs Galaxy S24 Ultra display

Gorilla Armor अब तक का स्मार्टफोन में use होने वाला सबसे मजबूत कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास है जो कॉर्निंग कंपनी की तरफ से आता है. कॉर्निंग ने जब इसको लैब में कंक्रीट पर गिरकर टेस्ट किया तो यह तीन गुना ज्यादा मजबूत था competitive aluminosilicate cover glasse से।

इसके अलावा कॉर्निंग ने एक नया test lab, बनाया है जिसका नाम “Scratch Bot’ रखा गया है जिसका काम है कि यह है माइक्रो स्क्रैचेज को टेस्ट करता है जो हमारे जीवन में डेली माइक्रो लेवल के स्क्रैचेज स्मार्टफोन के स्क्रीन पर आते हैं उन्हीं को यह टेस्ट करता है

और इस टेस्ट में Gorilla Armor पास कर लिया जिसमें ऐसा कोई भी स्क्रैच नहीं देखने को मिला जो हमारी आंखों से दिखाई दे और यह aluminosilicate cover glasses से चार गुना ज्यादा स्क्रैच रेजिस्टेंट है.

source

MKBHD के smartwatch pedometer test मे Samsung ने Apple को हराया, लेकिन जीता Google

सैमसंग Galaxy Watch 7 Exynos W940 चिपसेट के साथ हुआ लीक्स देख

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here