Samsung Physics Wallah के साथ मिलकर Samsung Education Hub app को TV और मॉनिटर के लिए भारत में किया लॉन्च

0
452
Samsung Physics Wallah

Samsung Physics Wallah के साथ मिलकर Samsung Education Hub app को TV और मॉनिटर के लिए भारत में किया लॉन्च कर दिया है यह टीवी और मॉनिटर के लिए डिजाइन किया गया एजुकेशन App है जो 32 इंच से लेकर 98 इंच स्क्रीन साइज टीवी और स्मार्ट मॉनिटर के लिए भारत में अवेलेबल होगा.

Samsung Physics Wallah कोलैबोरेशन में Samsung Education Hub app

सैमसंग ने यह भी बताया है कि Samsung Education Hub (Physics Wallah) App का सपोर्ट 2020 में लॉन्च हुए TVs और स्मार्ट मॉनिटर के लिए भी होगा इसके अलावा 2024 में लॉन्च किए जाने वाले सभी टीवी और स्मार्ट मॉनिटर में इस ऐप का सपोर्ट पहले से ही होगा.

Samsung Education Hub app भारतीय स्टूडेंट को 6, क्लास से लेकर 12th क्लास तक CBSE बोर्ड और साथ में IIT और NEET जैसे कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी कर रही स्टूडेंट के लिए लाइव क्लासेस और स्टूडेंट द्वारा डिमांड की गई क्लासेस को भी इस ऐप के द्वारा दिखाया जाएगा.

जिन स्टूडेंट के पास Physics Wallah का सब्सक्रिप्शन होगा वह Samsung Education Hub app को अपने टीवी और स्मार्ट मॉनिटर में एक्सेस कर सकते हैं. इसके अलावा सैमसंग 2 महीने तक सभी प्रीमियम लाइव कोर्स फ्री में स्टूडेंट को ट्राई करने का मौका देगा

इसके अलावा स्टूडेंट को Physics Wallah का लाइब्रेरी कंटेंट भी मिलेगा जिसमें टॉप एजुकेशन के प्रीमियम लेक्चरर्स होंगे। इसके अलावा सैमसंग अपने कंज्यूमर के पसंद किए गए लाइव प्रीमियम कोर्स के फीस पर 20% का डिस्काउंट भी दे रही है।

Samsung Physics Wallah Samsung Education Hub app
Samsung Physics Wallah Samsung Education Hub app

// Samsung

सैमसंग Galaxy Watch 7 Wear OS 5 और एंड्रॉयड 14 के साथ, गूगल और सैमसंग कर रहे इसको तैयार

Samsung Always On Display big problem इस वर्जन 8.7.96.12 के अपडेट को ना करें, वरना जाना पड़ेगा सर्विस सेंटर

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here