आईफोन जैसा देखने को मिल रहा Galaxy s24 series Always On Display का फीचर्स, देखें वीडियो

0
490
Samsung Galaxy s24 ultra

Galaxy s24 series Always On Display: गैलेक्सी s24 सीरीज में आईफोन जैसा Always On Display देखने को मिल रहा है जो देखने में काफी अच्छा लगता है

और यह फीचर अभी one ui 6.1 में देखने को मिल रहा है लेकिन गैलेक्सी यूजर्स के लिए एक बुरी खबर है क्योंकि one ui 6.1 में मिलने वाला यह फीचर्स सिर्फ गैलेक्सी S24 सीरीज में ही देखने को मिलेगा आईए जानते हैं इसके बारे में डिटेल मे.

Galaxy s24 series Always On Display का फीचर्स,

सैमसंग गैलेक्सी s24 सीरीज में मिलने वाला यह One UI 6.1 का Always-On Display फीचर्स बिल्कुल आईफोन लॉक स्क्रीन वॉलपेपर मे Always-On Display के जैसा देखने को मिलता है।

अभी सैमसंग के जो ओल्ड डिवाइस है जिनमे one ui 6.1 का अपडेट मिलेगा उसमें Always-On Display का फीचर्स नहीं मिलने का कारण हो सकता है कि यह हार्डवेयर बेस्ड फीचर्स हो इसलिए पॉसिबल नहीं हो सकता की है वह 6.1 में सॉफ्टवेयर के साथ इस फीचर्स को दिया जाए।

SamMobile (GSMArena) ने बताया है कि यह नया Always-On Display फीचर सिर्फ गैलेक्सी s24 सीरीज में ही देखने को मिलेगा क्योंकि गैलेक्सी s24 सीरीज के सभी डिस्प्ले को अपग्रेड किया गया है जो काफी कम पावर कंज्यूम करते हैं जिस कारण इस Always-On Display फीचर्स को ओल्ड स्मार्टफोन में नहीं दिया जा सकता.

Always On Display feature का इस्तेमाल करने से बैटरी परफॉर्मेंस में काफी बड़ा नुकसान देखने को मिलता है क्योंकि Always-On Display फीचर्स को चालू करने पर लॉक स्क्रीन पर काफी कम लाइट के साथ वॉलपेपर एलिमेंट्स दिखाई देते हैं इस वजह से काफी बैटरी कंज्यूम होता है और बैटरी हेल्थ के साथ बैटरी साइकिल पर भी प्रभाव पड़ता है।

कंपनी ने गैलेक्सी s24 गैलेक्सी s24 प्लस और गैलेक्सी s24 अल्ट्रा के स्मार्टफोन में इस Always-On Display फीचर्स को इसीलिए दिया है क्योंकि इन सभी स्मार्टफोन में use किए गए डिस्पले पैनल काफी कम पावर के साथ चलते हैं जिस वजह से इन फीचर्स को इन स्मार्टफोन में देना संभव हो पाया।

Galaxy s24 series Always On Display

सैमसंग Galaxy S24 के व्हाट्सएप में आया Galaxy AI, लाइव ट्रांसलेशन का फीचर. देखें

Samsung M13 LTPO OLED पैनल के साथ गैलेक्सी s24 के सभी मॉडल, इस डिस्प्ले में ऐसा क्या खास जाने सब कुछ डिटेल में.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here