Galaxy s24 update: सैमसंग जल्द ही अपने गैलेक्सी s24 सीरीज के लिए एक नया सॉफ्टवेयर अपडेट रिलीज करने वाला है इस अपडेट में device के परफॉर्मेंस और कैमरा फंक्शनैलिटी को इंप्रूव करने के लिए किया जाएगा।
23 जनवरी 2024 Galaxy s24 update
MaxJambor ने अपने X, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया है कि गैलेक्सी S24 का पहला अपडेट 23 जनवरी 2024 को आने वाला है और इन्होंने बताया कि इस अपडेट के बाद लोग गैलेक्सी S24 का रिव्यू कर सकेंगे.
हालांकि गैलेक्सी S24 सीरीज के सभी स्मार्टफोन में कैमरा परफॉर्मेंस काफी बेहतर है मगर कुछ glitches होंगे जिसे इस अपडेट में सुधार किया जाएगा।
और लॉन्च के समय दिए गए यूनिट्स में काफी सारे फंक्शनैलिटी को अभी बंद रखा है जिसे कंपनी 23 तारीख को अपडेट के माध्यम से इसे ऑप्टिमाइज और ओपन करेगी इसके बाद लोग इसका रिव्यु कर सकेंगे।
सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज का लॉन्च 17 जनवरी को हुआ था जबकि इसकी ऑफीशियली सेल और रिलीज अगले महीने से होने वाली है यह सभी डिवाइस लेटेस्ट सॉफ्टवेयर के साथ pre-loaded होंगे.
23 जनवरी को सैमसंग गैलेक्सी S24 के सभी यूनिट में एक सॉफ्टवेयर अपडेट आएगा जिसमें परफॉर्मेंस और कई सारे सुधार के साथ कैमरा फंक्शनैलिटी को बेहतर किया गया है Max Jambor ने बताया है कि इस अपडेट के रिलीज होने के बाद लोग इसका रिव्यु कर सकेंगे.
// Source
Samsung Galaxy S24 Ultra भारत में हुआ लॉन्च जाने इसके स्पेसिफिकेशंस और कीमत
Samsung Galaxy S24 Plus 5G भारत में हुआ लॉन्च जाने इसके स्पेसिफिकेशंस और कीमत
जाने भारत में Samsung Galaxy S24 5G specifications के के साथ इसकी कितनी है कीमत