सैमसंग में अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 Plus 5G को लॉन्च कर दिया सैमसंग का यह s सीरीज का फोन 2024 में काफी प्रीमियम डिवाइस साबित होने वाला है यह स्मार्टफोन काफी पावरफुल प्रोसेसर और तगड़े कैमरे के साथ कई सारे फीचर्स इसी स्मार्टफोन में देखने को मिलने वाला है
Samsung Galaxy S24 plus 5G specifications
- Display:Samsung Galaxy S24 Plus 5G मे एक बड़ी 6.7 इंच की क्वॉड एचडी प्लस डायनेमिक अमोलेड 2X डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz एडाप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ एचडीआर 10 प्लस सपोर्ट करता है इसके अलावा सैमसंग ने इसमें कई सारे बेहतरीन फीचर्स दिए हैं जैसे कि eyes कंफर्ट शील्ड, रिड्यूस ब्लू लाइट, देखने को मिल जाते हैं इसके अलावा इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 3120 x 1440 pixels और pixel density 516 ppi, होने वाला है।
- processor and Connectivity: Samsung Galaxy S24 Plus 5G में दो डिफरेंट प्रोसेसर का use किया गया है जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 gen 3 जोकि usa और कुछ सिलेक्टेड कंट्री में ही इस प्रोसेसर के साथ जाएगा वहीं दूसरी तरफ सैमसंग ने Exynos 2400 का use किया है दोनों ही प्रोसेसर में आपको सारे कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे 2G, 3G, 4G, 5G, वाई-फाई, एनएफसी, Type-C देखने को मिल जाता है.
- Camera: Samsung Galaxy S24 Plus 5G में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें मेंन कैमरा 50 मेगापिक्सल का और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस 3X ऑप्टिकल जूम और 30x डिजिटल जूम के साथ आता है वही अल्ट्रा व्हाइट के लिए पर मेगापिक्सल का कैमरा और एलईडी प्राइस दिया गया है फ्रंट में सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल के साथ ड्यूल पिक्सल ऑटो फोकस का सपोर्ट भी दिया गया है इसमें आपको काफी सारे कैमरा फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जैसे की 8k वीडियो रिकॉर्डिंग हाइपरलैप्स, ड्यूल रिकॉर्डिंग, सुपर स्टडी मोड, नाइटोग्राफी, पैनोरमा, नाइट्स मोड, स्लो मोशन, सुपर स्लो मोशन, सिंगल टेक, पोट्रेट मॉड, जैसे काफी सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
- Battery and charger: Samsung Galaxy S24 Plus 5G में 4900mAh की बैटरी दी गई है जो 45 watt फास्ट चार्जिंग और 15वॉट वायरलेस चार्जिंग आपके साथ आता है इसके अलावा इसमें पावर शेयरिंग का भी फीचर्स देखने को मिलता है
- Other features: Samsung Galaxy S24 Plus 5G में ip68 वाटर एंड डस्ट रेजिस्टेंस देखने को मिलता है इसके अलावा स्मार्टफोन को और भी मजबूत बनाने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस आरमर और साइड फ्रेम अल्युमिनियम का दिया गया है इसके अलावा भी कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जैसे कि Dolby Atmos, बिक्सबी असिस्टेंट बिक्सबी रूटीन, सिक्योर फोल्डर, सैमसंग डेक्स, लिंक टू विंडो, Galaxy AI, और भी कई सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं.
Full Samsung Galaxy S24 plus 5G specifications and price
category | specifications |
Display | 6.7-inch FHD+ Dynamic AMOLED 2x Display, Super Smooth 120Hz (1~120Hz) ppi 516. |
Dimensions & Weight | 5.79 x 2.78 x 0.30 in 168gm |
Camera | 1. Wide Camera 50MP, OIS F1.8, FOV 85˚. 2. Ultra-Wide Camera12MP, F2.2, FOV 120˚ 3. Telephoto Camera10MP, 3x Optical Zoom, F2.4, FOV 36˚ Front Camera12MP, F2.2, FOV 80˚ |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 (in select regions) and Exynos 2400 processors |
RAM & Storage | 12GBRAM+256/512GB storage |
Battery&Charging | 4,900 mAh Up to 65% in 30 mins with 45W Adapter and 5A USB-C cable Fast Wireless Charging 15 watt and wireless PowerShare. |
Connectivity | 5G, LTE, Wi-Fi 6E, Wi-Fi Direct, Bluetooth v5.3 NFC USB-C 3.2 (@ Wi-Fi 7 support Snapdragon8 gen 3 ) |
OS | Android 14 based One UI 6.1, with 7 major OS and security updates |
Features | IP68 |
Galaxy AI Features | Live Translate, Generative Edit, Nightography, AI Zoom, Transcript Assist, ChatAssist, Note Assist, Circle to Search with Google |
price in india | 12GB+256GB STORAGE (₹99999/-) 12GB+512GB STORAGE (₹109999/-) |
जाने भारत में Samsung Galaxy S24 5G specifications के के साथ इसकी कितनी है कीमत।