Samsung Galaxy Watch 7 मे होगा 3nm का प्रोसेसर रिपोर्ट आया सामने देखे।

0
551
Samsung Galaxy Watch
Samsung Galaxy Wearable

जहां कंपनियां अभी अपने स्मार्टफोन में चार नैनोमीटर पर बने टेक्नोलॉजी का प्रोसेसर use कर रही है तो वही सैमसंग एक कदम आगे अपने Samsung Galaxy Watch 7, में 3nm टेक्नोलॉजी पर बने प्रोसेसर का use करने वाला है और इसकी ट्रायल प्रोडक्शन भी शुरू करदी है। Chosun, और (Tom’s Hardware) के अनुसार सैमसंग अगले 6 महीने के अंदर तीन नैनोमीटर के टेक्नोलॉजी पर बने प्रोसेसर को 60% से ज्यादा बनाने का अनुमान लगाया है।

Samsung Galaxy Watch 7 मे होगा 3nm का प्रोसेसर

रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग अपने नए SF3 node, टेक्नोलॉजी पर बने प्रोसेसर के परफॉर्मेंस और रिलायबिलिटी को टेस्ट कर रहा है और यह चिपसेट बताया जा रहा है कि मोबाइल नहीं बल्कि अपने Samsung Galaxy Watch 7, के लिए बनाया है। और सैमसंग ने इसे खुद के SF3 fabrication process पर बनाया है। सैमसंग गैलेक्सी वॉच 7 को इसी साल लॉन्च भी किया जाएगा।

खबर के अनुसार सैमसंग अपने अगले smartphones गैलेक्सी S25 सीरीज के लिए नेक्स्ट जेनरेशन Exynos 2500 को SF3 technology के साथ बनाने की योजना बनाई है

यह टेक्नोलॉजी काफी अच्छी फ्लैक्सिबिलिटी और डिजाइन बनाने में मदद करती है जिस कारण सेल के अंदर अलग-अलग gate-all-around (GAA) transistor nanosheet channel widths, को और भी अच्छी तरीके से कस्टमाइज्ड किया जा सकता है.

जहां पिछले साल ही एप्पल ने अपने आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स में TSMC के 3nm प्रक्रिया टेक्नोलॉजी पर बना A17, Chipset का use किया था।

लेकिन अब कॉलकाम और सैमसंग इस साल के लास्ट तक स्मार्टफोन के लिए तीन नैनोमीटर पर बने चिपसेट को लॉन्च कर देंगे।

via // Source

MKBHD के smartwatch pedometer test मे Samsung ने Apple को हराया, लेकिन जीता Google

गैलेक्सी S24 में है पावरफुल गेमिंग का फीचर्स Ray Tracing and Global Illumination जाने कैसे काम करता है

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here