जाने भारत में Samsung Galaxy S24 5G specifications के के साथ इसकी कितनी है कीमत।

0
534
Galaxy s24 plus

Samsung Galaxy S24 5G specifications: सैमसंग अपनी गैलेक्स S सीरीज के गैलेक्सी S24 को लांच कर दिया है जो देखने में काफी खूबसूरत और कंपैक्ट डिजाइन के साथ एक बेहतरीन कैमरा के साथ आता है इसके अलावा इसमें काफी पावरफुल प्रोसेसर शानदार डिस्प्ले और काफी सारे AI, के फीचर्स इसमें दिया गया है यह स्मार्टफोन गैलेक्सी s23 का अपग्रेडेड वर्जन है

Samsung Galaxy S24 5G specifications

सैमसंग का यह बेस मॉडल गैलेक्सी s24 काफी कंपैक्ट और छोटे साइज में आता है इसका फ्रेम अल्युमिनियम आर्म्ड का बना हुआ है और यह काफी प्रीमियम लुकिंग के साथ कई सारे रंगों में उपलब्ध है यह स्मार्टफोन ip68 वाटर एंड डस्ट रेजिस्टेंस के साथ आता है

Samsung Galaxy S24 5G में 6.2 इंच की फुल एचडी+ डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और एचडीआर 10 प्लस सर्टिफाइड हैं। इसमें Eye Comfort Shield और Vision Booster जैसे कई फीचर्स शामिल हैं। डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2340 x 1080 है, जिसकी पिक्सल डेंसिटी 418 है। इसके अलावा, इसमें अंडर डिस्पले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है।

Samsung Galaxy S24 5G का डाइमेंशन 70.6 x 147.0 x 7.6mm और वजन 167 ग्राम। है इंडिया में Samsung Exynos 2400 का प्रोसेसर देखने को मिल जाता है जबकि USA, में Snapdragon 8 gen 3 का प्रोसेसर देखने को मिलता है इसमें 8GB की रैम और 256GB या 512GB की स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है. मगर इंडिया के अलावा कई देशों में सैमसंग ने से एक और स्टोरेज वेरिएंट 128GB में लॉन्च किया है।

Samsung Galaxy S24 5Gमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें मेंन कैमरा 50 मेगापिक्सल का और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस 3X ऑप्टिकल जूम और 30x डिजिटल जूम के साथ आता है वही अल्ट्रा व्हाइट के लिए पर मेगापिक्सल का कैमरा और एलईडी प्राइस दिया गया है फ्रंट में सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल के साथ ड्यूल पिक्सल ऑटो फोकस का सपोर्ट भी दिया गया है

सैमसंग के इस नए गैलेक्सी s24 में 4000mah की बैटरी दी गई है जिसे 25 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है और 15 वाट का वायरलेस 4.5 वाट का वॉयरलैस पावर शेयरिंग का फीचर्स देखने को मिल जाता है इसमें आपको सारे कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे 2G, 3G, 4G, और 5G के अलावा वाई-फाई 6e ब्लूटूथ 5.3 एनएफसी जीपीएस टाइप c, 3.2 वर्जन के साथ देखने को मिलता है

Samsung Galaxy S24 5G को कई रंगों में लॉन्च किया गया है जिसमें cobalt violet, amber yellow, onyx black, marble grey, jade green, और sapphire blue. Jade green, sapphire blue, और sandstone orange कलर में सैमसंग में लॉन्च किया है इसमें से कुछ कलर सैमसंग स्टोर के लिए एक्सक्लूसिव होने वाले हैं जो सिर्फ सैमसंग के स्टोर से ही खरीद पाएंगे

Samsung Galaxy S24 5G full specifications and price
Samsung Galaxy S24 5G

Full Samsung Galaxy S24 5G specifications

CategorySpecification
Display6.2-inch FHD+ Dynamic AMOLED 2x Display, Super Smooth 120Hz (1~120Hz)
Dimensions & Weight5.79 x 2.78 x 0.30 in 167gm
Camera1. Wide Camera 50MP, OIS F1.8, FOV 85˚. 2. Ultra-Wide Camera12MP, F2.2, FOV 120˚ 3. Telephoto Camera10MP, 3x Optical Zoom, F2.4, FOV 36˚ Front Camera12MP, F2.2, FOV 80˚
ProcessorExynos 2400 Mobile Platform
RAM & Storage8GBRAM+256/512GB storage
Battery&Charging4,000 mAh Up to 50% in 30 mins with 25W Adapter and 3A USB-C cable Fast Wireless Charging 2.0 15 watt and wireless PowerShare.
Connectivity 5G, LTE, Wi-Fi 6E, Wi-Fi Direct, Bluetooth v5.3 NFC USB-C 3.2
OSAndroid 14 based One UI 6.1, with 7 major OSand security updates
FeaturesIP68
Galaxy AI FeaturesLive Translate, Generative Edit, Nightography, AI Zoom, Transcript Assist, ChatAssist, Note Assist, Circle to Search with Google
price in india 8GB+256GB STORAGE (₹79999/-) 8GB+512GB STORAGE (₹89999/-)
Samsung Galaxy S24 5G specifications

source

Samsung Future Fest offers के तहत TV खरीदने पर दे रहा गैलेक्सी S23 अल्ट्रा बिल्कुल फ्री जाने इस ऑफर के बारे में पूरी डिटेल

Samsung Galaxy Tab A7 Lite android 14 One UI 6: का अपडेट रोलआउट हुआ शुरू

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here