Samsung Galaxy S24 Ultra भारत में हुआ लॉन्च जाने इसके स्पेसिफिकेशंस और कीमत

0
623
Samsung Galaxy s24 ultra

दुनिया जिस स्मार्टफोन का इतने समय से इंतजार कर रही थी सैमसंग ने फाइनली उस स्मार्टफोन को लांच कर दिया मैं बात कर रहा हूं Samsung Galaxy S24 Ultra launch की जो अपने कैमरे को लेकर काफी ज्यादा चर्चे में रहता है आज हम इसके बारे में सब कुछ डिटेल में जानेंगे की सैमसंग ने हमें क्या-क्या नया और यूनीक फीचर्स इस बार दिए हैं।

Samsung Galaxy S24 Ultra भारत में हुआ लॉन्च

सैमसंग ने इस बार अपने गैलेक्सी S24 सीरीज के सभी मॉडल में 2600nits ब्राइटनेस की LTPO 1-120Hz का अपग्रेड डिस्प्ले दिया है जो M13 टेक्नोलॉजी को बना है इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी S24 लाइनअप मे काफी AI, इंटीग्रेशन देखने को मिला है आईए जानते हैं Samsung Galaxy S24 ultra इसके बारे में डिटेल्स में

Samsung Galaxy S24 ultra Design

Samsung Galaxy S24 Ultra specs

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा इस बार एक नए डिजाइन और विभिन्न रंगों में उपलब्ध है इसके अलावा गैलेक्सी s24 अल्ट्रा इस बार और भी ज्यादा मजबूत होने वाला है क्योंकि इसमें टाइटेनियम फ्रेम का Use किया गया है इसके अलावा इस बार corvd डिस्प्ले की जगह पर एक फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिलेगा

वहीं पीछे की तरफ क्वॉड कैमरा का सेटअप दिया गया है और आगे बिल्कुल फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिलता है और इसकी प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस आरमर का प्रयोग किया गया है जिससे यह काफी ज्यादा मजबूत और ड्यूरेबल बन जाता है

Samsung Galaxy S24 ultra Display

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 6.8 इंच का QHD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1440 x 3200 के साथ 120Hz refresh rate दिया गया है इसके अलावा इसमें 2600nits की ब्राइटनेस के साथ HDR10 प्लस का सपोर्ट दिया गया है इस डिस्प्ले का viewing एक्सपीरियंस नेक्स्ट लेवल का होने वाला है.

सैमसंग Galaxy S24 Ultra Processor

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में अब तक का सबसे तगड़ा प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 (4nm) का use किया गया है इसमें Wi-Fi-7, 5G, ब्लूटूथ 5.4 GPS, UFS 4.0 और NFC, Type-C port जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे

Samsung Galaxy S24 ultra Ram and storage

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा 12GB ram के साथ तीन स्टोरेज ऑप्शन मे अवेलेबल है जिसमें 12GB+256GB storage और 12GB+512GB storage स्टोरेज है इसके अलावा 12GB+1TB storage स्टोरेज के साथ हायर वेरिएंट सिर्फ सैमसंग के एक्सक्लूसिव वेबसाइट पर ही देखने को मिलेगा

Samsung Galaxy S24 Ultra Camera

Galaxy s24 ultra camera
Samsung Galaxy S24 Ultra Camera

सैमसंग गैलेक्सी s24 अल्ट्रा में क्वॉड रियर कैमरा दिया गया है जिसमें में कैमरा 200 मेगापिक्सल का, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा व्हाइड और 50 मेगापिक्सल का 5x ऑप्टिकल जूम के साथ टेलीफोटो लेंस और 10 मेगापिक्सल का 3X ऑप्टिकल जूम टेलिफोटो लेंस दिया गया है वही फ्रंट में सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है

गैलेक्सी s24 अल्ट्रा के वीडियो की बात करें तो इसमें 8K@24/30fps, 4K@30/60fps और 1080@30/60/120/240/960fps रिकॉर्डिंग कर सकता है इस बार भी इसमें 100X Zoom होगा लेकिन काफी क्लेरिटी और डिटेल के साथ होने वाला है सैमसंग इस बार अपने कैमरा में काफी सारी आई का इंटीग्रेशन करने वाला है जिससे इमेज और वीडियो की क्वालिटी काफी ज्यादा दमदार होने वाली है

सैमसंग गैलेक्सी s24 अल्ट्रा Battery and charger

गैलेक्सी s24 अल्ट्रा में 5000mAh बैटरी के साथ 45 watt के फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है और 15 वाट का वायरलेस चार्जिंग के साथ वॉयरलैस पावर शेयरिंग का भी फीचर्स देखने को मिला है 30 मिनट में ही 45 वाट चार्जर से 65% चार्ज हो जाएगा

Samsung Galaxy S24 Ultra OS and UI

Samsung Galaxy S24 Ultra Galaxy AI,

सैमसंग गैलेक्सी s24 अल्ट्रा android 14-based one ui 6.1 के साथ आता है आने वाला है जिसमें काफी सारे Galaxy AI, देखने को मिलता है इसके अलावा सैमसंग ने एक नया अपडेट पॉलिसी लाया है

जिसके अनुसार सैमसंग आपने गैलेक्सी s24 सीरीज में 7 मेजर ओस अपडेट और 7 साल का सिक्योरिटी पैच अपडेट फ्यूचर में देगा जिससे डिवाइस की सिक्योरिटी और स्टेबिलिटी के साथ नए-नए फीचर्स आते रहेंगे और सैमसंग का यह सीरीज काफी स्मार्ट और नए features से अपडेटेड रहेगा

Samsung Galaxy S24 Ultra price in india

सैमसंग गैलेक्सी s24 अल्ट्रा तीन स्टोरेज वेरिएंट में आता है इसमें पहले मॉडल 12GB+256GB storage ₹129999 रखी गई है वहीं दूसरी मॉडल 12GB+512B storage ₹139999 और तीसरी मॉडल 12GB+1TB storage ₹159999 रुपए रखी गई है

Samsung Galaxy S24 Ultra video

Samsung

Samsung Galaxy S24 Plus 5G भारत में हुआ लॉन्च जाने इसके स्पेसिफिकेशंस और कीमत

जाने भारत में Samsung Galaxy S24 5G specifications के के साथ इसकी कितनी है कीमत

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here