थर्ड पार्टी एप्स मे भी आ रहा Google का Android 14 Ultra HDR feature

0
411
Android 14 Ultra HDR feature

गूगल अपने Android 14 Ultra HDR feature को अब थर्ड पार्टी App के लिए ओपन कर रहा है ताकि वह भी अपने ऐप्स में इस फीचर्स को इंटीग्रेटेड कर सके और अलग-अलग यूजर्स अपने स्मार्टफोन में इस app के द्वारा HDR फीचर्स का use कर सकें.

Google का Android 14 Ultra HDR feature

Mishaal Rahman मैं हाल ही में बताया है कि गूगल Android 14 Ultra HDR feature, को CameraX मे API के द्वारा इस फीचर्स को इंटीग्रेटेड करने पर काम कर रहा है। जिससे यूजर्स को थर्ड पार्टी एंड्रॉयड एप्लिकेशन के साथ एक बेहतर और हाई क्वालिटी इमेज कैप्चर करने का मौका मिलेगा।

अगर आपके डिवाइस का स्क्रीन HDR, सपोर्ट करता है तो Ultra HDR, फीचर्स की मदद से आप HDR फोटो क्लिक कर सकते हैं मगर आपके डिवाइस में HDR स्क्रीन नहीं है तो आपको SDR, इमेज ही देखने को मिलेंगे। कैप्चर की गई फाइल JPEG_R फॉर्मेट में save होगा. यह एक नए प्रकार का JPEG फाइल है जो HDR और SDR, दोनों प्रकार के स्क्रीन पर रेंडर हो सकते हैं

Android 14 Ultra HDR feature
Android 14 Ultra HDR

सैमसंग भी कई सारे कंपनियों के साथ कोलैबोरेशन करके अपने गैलेक्सी S24 सीरीज को काफी ज्यादा एनहांस फीचर्स के साथ लैस करने में लगा हुआ है। और अभी के समय गैलेक्सी S24 सीरीज से इंस्टाग्राम पर लोग एचडीआर में वीडियो और फोटोस को अपलोड कर सकते हैं

Android 14 Ultra HDR feature

// Source

Samsung Always On Display big problem इस वर्जन 8.7.96.12 के अपडेट को ना करें, वरना जाना पड़ेगा सर्विस सेंटर.

Samsung Physics Wallah के साथ मिलकर Samsung Education Hub app को TV और मॉनिटर के लिए भारत में किया लॉन्च

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here