सैमसंग Galaxy s24 ultra vs Galaxy s23 ultra vapor cooling chamber का कंपेयर

0
416
Galaxy s24 ultra vapor cooling chamber

Galaxy s24 ultra vs Galaxy s23 ultra: सैमसंग गैलेक्सी S24 Series काफी दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ कई नए फीचर्स अपने साथ लेकर आता है। सैमसंग गैलेक्सी s24 अल्ट्रा सिर्फ AI और बाहर की डिजाइन ही नहीं बल्कि अंदर के हार्डवेयर को भी अपग्रेड किया है, ताकि यूजर्स को हाई परफार्मेंस एक्सपीरियंस दिया जा सके. और हाल ही में गैलेक्सी S24 अल्ट्रा को ओपन किया गया है जिसके अंदर सैमसंग ने हीटिंग को कम करने के लिए काफी बड़ी वाइपर चैंबर कूलिंग टेक्नोलॉजी का use किया है जो पिछले वाले गैलेक्सी S23 अल्ट्रा से लगभग दो गुना बड़ा है.

सैमसंग Galaxy s24 ultra vs Galaxy s23 ultra vapor cooling chamber

सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में कूलिंग के लिए एक बड़ा वाइपर चैंबर को लगाया था. मगर इस बार गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में,गैलेक्सी S23 अल्ट्रा के कंपैरिजन दो गुना बड़ा वाइपर कूलिंग चैंबर टेक्नोलॉजी का use किया है ताकि यूजर्स लंबे समय तक एक smooth परफॉर्मेंस के साथ कम हीटिंग में बेहतर एक्सपीरियंस कर सके.

और हाल ही में एक यूट्यूब पर PBKreviews चैनल पर गैलेक्सी s24 अल्ट्रा को ओपन करते हुए एक वीडियो को दिखाया गया है और इस वीडियो में s24 ultra का वाइपर कूलिंग चैंबर भी देखने को मिल रहा है जो काफी बड़ा है पिछले वाले गैलेक्सी S23 अल्ट्रा से.

हालांकि गैलेक्सी S24 अल्ट्रा का यह कूलिंग टेक्नोलॉजी की जानकारी सैमसंग ने पहले ही रिवील कर चुका है. कंपनी के अनुसार गैलेक्सी S23 अल्ट्रा के कंपैरिजन में गैलेक्सी S24 अल्ट्रा का vapor cooling chamber 1.9x बड़ा है.

Galaxy s24 ultra vs Galaxy s23 ultra vapor cooling chamber

// Source

Samsung Galaxy S24 ultra drop और स्क्रैच टेस्ट का वीडियो आया सामने

Samsung Galaxy M55 FCC सर्टिफिकेशन पर हुआ लिस्ट होगा 45 वॉट चार्जर का सपोर्ट.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here