Samsung Russian factory lease पर देने का कर रही है विचार.

0
458

Samsung Russian factory lease: सैमसंग अपनी टीवी और मॉनिटर फैक्ट्री को Russia में बंद कर दी थी और इस कंपनी को अब Russia की एक लोकल कंपनी लीज पर लेने वाली है कोरिया की एक न्यूज़ आउटलेट और (Reuters) के द्वारा पता चला है कि Russia में बना रही सैमसंग होम अप्लायंस फैक्ट्री को यूक्रेन और रूस युद्ध के दौरान बंद कर दिया गया था जिसे अब वहां की एक लोकल कंपनी लीज पर लेने वाली है

Samsung Russian factory lease पर देने

Russian मे होम अप्लायंस सप्लाई करने वाली VVP Group ने सैमसंग के Kaluga plant में अपने इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट को बनाने की योजना बना रही है एक रिपोर्ट के अनुसार VVP Group ग्रुप सैमसंग से बात कर रही है कि वह सैमसंग के टीवी प्रोडक्शन लाइन को बेच या लीज पर दे, ताकि VVP Group अपने ब्रांड के प्रोडक्ट के अलावा और भी कंपनी के प्रोडक्ट को बना सके।

सैमसंग का Kaluga फैक्ट्री 2008 में बनाई गई थी जिसके द्वारा सैमसंग टीवी रेफ्रिजरेटर और वाशिंग मशीन को रसिया में बनाकर सप्लाई कर रहा था . लेकिन यूक्रेन और रूस युद्ध के दौरान फरवरी 2022 में फैक्ट्री को सस्पेंड किया गया था और मार्च में इसको बंद कर दिया गया।

वहीं दूसरी तरफ Russia और यूक्रेन के युद्ध का असर LG, इलेक्ट्रॉनिक्स पर भी हुआ, जिस वजह से LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने प्रोडक्शन को सस्पेंड किया था। इसके अलावा Hyundai Motor कंपनी ने अपनी St. Petersburg फैक्ट्री को लोकल, Art Finance, को बेच दिया था मगर Hyundai Motor ने एक शर्त रखी थी कि 2 साल के बाद वह फिर से शुरू कर सकती है।

Samsung Russian factory lease
Samsung Russian factory lease

// Source

सैमसंग अपना पहला Samsung BKC, online-to-offline रिटेल स्टोर को भारत में खोल.

Samsung Physics Wallah के साथ मिलकर Samsung Education Hub app को TV और मॉनिटर के लिए भारत में किया लॉन्च

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here