Galaxy S24 Exynos 2400 vs Snapdragon 8 gen 3 इन दोनों प्रोसेसर में से कौन है ज्यादा पावरफुल जाने इसके स्कोर और डिटेल्स

0
1113
Galaxy s23ultra
Galaxy s23ultra

Galaxy S24 Exynos 2400 vs Snapdragon 8 gen 3: सैमसंग अपने इस साल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी s24 सीरीज में दो अलग-अलग चिपसेट use करने वाला है लेकिन इसमें एक कंडीशन है कि गैलेक्सी s24 अल्ट्रा में सिर्फ क्वालकॉम का लेटेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 Gen3 का ही प्रोसेसर use होगा.

और हाल ही में गैलेक्सी s24 प्लस और गैलेक्सी s24 अल्ट्रा गीकबेंच स्कोर लीक हुए हैं आईए जानते हैं इन दोनों प्रोसेसर के बारे में डिटेल में

Galaxy S24 Exynos 2400 vs Snapdragon 8 gen 3 सिंगल कोर और मल्टी कोर स्कोर

GSMArena के अनुसार सैमसंग के Exynos 2400 प्रोसेसर ने अपने कंपीटीटर स्नैपड्रेगन के साथ परफॉर्मेंस में बस थोड़ा ही पीछे रह रहा है जबकि इससे पहले सैमसंग का प्रोसेसर Exynos, snapdragon प्रोसेसर, से काफी पीछे रहता था लेकिन अब बस थोड़ा ही फर्क रह गया है

हालांकि अभी भी, किए गए इस टेस्ट स्कोर में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 gen3 Exynos 2400 से आगे है क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 Gen-3 और Exynos 2400 के सिंगल कोर और मल्टी कोर स्कोर में 8%/4% और 5%/3% का फर्क है

सैमसंग अपने Exynos मॉडल और स्नैपड्रेगन मॉडल के गैलेक्सी 24 सीरीज को 17 जनवरी 2024 को San Jose USA में लॉन्च करने वाली है, सैमसंग का एक्सीनोस प्रोसेसर कितना पावरफुल है

स्नैपड्रेगन प्रोसेसर से यह तो लांच होने के बाद ही हमें पता चल पाएगा, हम यही उम्मीद करते हैं कि इस बार सैमसंग का Exynos प्रोसेसर ज्यादा हीटिंग issue क्रिएट ना करें.

Galaxy S24 Exynos 2400 vs Snapdragon 8 gen 3 का कंपेयर

VIA/ source 1 | source 2

Samsung XR headset Snapdragon XR2+ Gen 2: के साथ इस महीने होगा लॉन्च, जाने क्या मिलेगा फीचर्स

Samsung galaxy s24 all model price हुआ ऑनलाइन leaks जाने india में कितना हो सकती है कीमत देखें सभी मॉडल के प्राइस लिस्ट

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here