Samsung M13 LTPO OLED पैनल के साथ गैलेक्सी s24 के सभी मॉडल, इस डिस्प्ले में ऐसा क्या खास जाने सब कुछ डिटेल में.

0
704
Samsung Galaxy s24 ultra exclusive colors
Galaxy s24 ultra exclusive colors

Samsung M13 LTPO OLED: सैमसंग ने गैलेक्सी s23 सीरीज के कंपेयर गैलेक्सी s24 सीरीज के सभी मॉडल के डिस्प्ले में एक बड़ा बदलाव किया है इस बार सभी मॉडल में LTPO OLED पैनल का इस्तेमाल किया गया है

जबकि इससे पहले सैमसंग सिर्फ अल्ट्रा में LTPO पैनल का इस्तेमाल करता था और गैलेक्सी रेगुलर मॉडल और प्लस मॉडल में LTPS पैनल का इस्तेमाल किया करता था।

Samsung M13 LTPO OLED पैनल के साथ गैलेक्सी s24 सीरीज के सभी मॉडल,

LTPO डिस्प्ले की खासियत है कि यह कम पावर कंजप्शन के साथ हाई रेजोल्यूशन में बनाया जा सकता है इसके अलावा सैमसंग ने इस बार गैलेक्सी s24 सीरीज में ON-DEVICES AI, का use किया है जिससे बैटरी की खपत काफी ज्यादा होने वाली है

LTPO panel काफी कम बैटरी use करेगी जिस वजह से सैमसंग ने इस डिस्प्ले का इस्तेमाल गैलेक्सी s24 सीरीज में किया हुआ है

गैलेक्सी s24 रेगुलर मॉडल में 6.16 इंच और प्लस मॉडल में 6.66 इंच डिस्प्ले के साथ गैलेक्सी s24 अल्ट्रा में 6.8 इंच के साथ सभी मॉडल में OLED डिस्प्ले दिया गया है और 2600nit ब्राइटनेस के साथ 120HZ रिफ्रेश रेट होने वाला है

Samsung M13 LTPO OLED all Galaxy S24 models
Samsung M13 LTPO OLED

इस बार गैलेक्सी s24 सीरीज के डिस्प्ले में organic light-emitting diode (OLED) materials का इस्तेमाल किया गया है जो कि पिछले साल गैलेक्सी s23 और गैलेक्सी Z5 सीरीज से अलग मटेरियल है

और इस मटेरियल का नाम m13 है जो की light-emitting लेयर और auxiliary लेयर मटेरियल से बना है इससे पिहले गैलेक्सी S23 Ultra मे m12 का use किया गया था

source

USA, में लांच होने वाला Galaxy S24 Ultra slow processor के साथ, जाने सब कुछ डिटेल में

Samsung transparent MICRO LED का फर्स्ट लुक आया सामने, देखें

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here