Samsung OpenAI sam Altman collaboration के लिए Sam Altman सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स और SK Hynix से AI, chip पर करेंगे बात.

0
432

Samsung OpenAI sam Altman collaboration: ChatGPT पिछले साल ही आया था जो पूरी दुनिया में काफी ज्यादा चर्चित में है और यह अगले जनरेशन का एक नया AI chatbot है. जो यूजर्स के साथ काफी अच्छे तरीके से बातचीत और उनके समस्याओं का समाधान बता सकता है इसके अलावा उनके कई सारे काम को काफी आसान बना सकता है।

और अपने इस AI, को और भी ज्यादा boost करने के लिए Sam Altman साउथ कोरिया दौरे पर सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स और SK Hynix से विशेष प्रकार के AI, chip पर बात करेंगे

Samsung OpenAI sam Altman collaboration सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स और SK Hynix

जिसे USA, की OpenAI कंपनी ने डेवलप किया है जो आज के समय दुनिया का सबसे पावरफुल AI, कंपनी बन गई है और हाल ही में एक खबर आई है की OpenAI के CEO, Sam Altman साउथ कोरिया यात्रा पर गए हैं जहां पर वे सैमसंग चिप और हाइनिक्स के अधिकारियों से मिलने वाले हैं.

Reuters रिपोर्ट के अनुसार Sam Altman दक्षिण कोरिया का दौरा कर रहे हैं। जहां पर वे AI प्रोसेसिंग के लिए विशेष सेमीकंडक्टर चिप्स बनाने और सैमसंग के साथ पार्टनरशिप करने के लिए Samsung Electronics और SK Hynix के अधिकारियों से मिलेंगे।

सैमसंग और Samsung Electronics दोनों एचबीएम (हाई बैंडविड्थ मेमोरी) चिप्स बनाते हैं जिनका उपयोग बेहतर परफॉर्मेंस कंप्यूटर चिप में किया जाता है सैमसंग अपने कंपनी के साथ-साथ कई सारे कंपनियों के मेमोरी (DRAM, HBM और NAND फ्लैश चिप्स डिजाइन करता है)

जहां SK Hynix सिर्फ मेमोरी चिप डिजाइन और बेचती है तो वहीं दूसरी तरफ Samsung Electronics सेमीकंडक्टर के डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग करती है सैमसंग दुनिया के टॉप 3 बेस्ट सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग के लिस्ट में आता है जहां पर सैमसंग 7nm या उससे भी कम (nm) के टेक्नोलॉजी पर चिप मैन्युफैक्चरिंग कर सकता है.

Samsung OpenAI sam Altman collaboration
Samsung OpenAI sam Altman collaboration

// Via Source

Samsung Russian factory lease पर देने का कर रही है विचार.

सैमसंग अपना पहला Samsung BKC, online-to-offline रिटेल स्टोर को भारत में खोल.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here