सैमसंग हाल ही में एक नया ऐप लॉन्च किया है जिसका नाम Samsung Find App रखा गया है और यह गैलेक्सी स्टोर में अवेलेबल हो चुका है जिसे यूजर्स जाकर डाउनलोड कर सकते हैं और इसका Use कर सकते हैं सैमसंग फाइंड ऐप के जरिए यूजर्स सैमसंग के अलग-अलग डिवाइस टैग, स्मार्टफोन, और अपने दोस्तों, को ढूंढने के लिए कर सकते हैं.
Samsung Find App सैमसंग के तरफ नया ऐप
सैमसंग फाइंड ऐप SmartThings ऐप की तरह ही है मगर कुछ एडीशनल फीचर्स आपको इसमें देखने को मिल जाते हैं सैमसंग फाइंड ऐप के मदद से यूजर्स अपने लोकेशन को शेयर कर सकते हैं और अपने डिवाइस टैबलेट वॉच टैग को ढूंढ सकते हैं
इसके अलावा आप अपने लोकेशन को अपने दोस्तों के साथ शेयर और अपने दोस्तों की लोकेशन के बारे में जान सकते हैं जो आपके इस फंइड एप के जरिए जुड़े होंगे.
इसके अलावा यूजर्स अपने परिवार के किसी भी डिवाइस को इसके साथ कनेक्ट करने के बाद उसे ट्रैक और ढूंढ सकते हैं साथ मे डिवाइस लोकेशन तक मैप के जरिए आसानी के साथ पहुंच सकते हैं।
अगर सैमसंग फाइंड से जुड़ी कोई डिवाइस पास में है तो उसे एक क्लिक में अलार्म बजा कर ढूंढ सकते हैं मगर डिवाइस खो गई या कहीं दूर है तो उसे login के जरिए ढूंढा जा सकता है यह बिल्कुल गूगल my find App की तरह काम करता है
इसको डाउनलोड करने के लिए यूजर्स अपने गैलेक्सी स्टोर में जाकर सैमसंग फाइंड लिखकर सर्च करके इसे डाउनलोड करने के बाद उसे कर सकते हैं
इसके अलावा इसका लेटेस्ट वर्जन थर्ड पार्टी सोर्स से डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इसका APK डाउनलोड कर सकते हैं
- Samsung Find App Galaxy Store link
- Samsung Find App version 1.0.40 download Now
नहीं मिलेगा सभी सैमसंग डिवाइस में one ui 6.1 के साथ Galaxy AI features
सैमसंग Galaxy S24 AI slow motion video फीचर्स हर रेजोल्यूशन Video पर काम नहीं करता, जाने