Samsung next generation AI semiconductors फ्यूचर में बनेगा सेमीकंडक्टर लीडर, देखें रिपोर्ट.

0
624
AI semiconductors

AI semiconductors: CES 2024 में, सैमसंग ने अपने नेक्स्ट जेनरेशन सेमीकंडक्टर के बारे में आधिकारिक जानकारी दी, और उन्होंने बताया है कि यह सेमीकंडक्टर AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) को काफी तेजी से बढ़ाने में मदद करेगा।

सैमसंग ने बताया है कि AI, मशीन लर्निंग, और क्लाउड कंप्यूटिंग के बाजार में तेजी से वृद्धि हो रही है, और उन्होंने इन सभी के लिए नए मेमोरी सॉल्यूशन को डेवलप और ऑप्टिमाइज कर रहा है।

सैमसंग का next generation AI semiconductors

सैमसंग ने Encore Hotel में एक विशेष exhibition space में एक वर्चुअल सेमीकंडक्टर फैब स्थापित किया गया है, जहां विभिन्न एप्लीकेशन्स, पीसी सर्वर, ग्राफिक्स, मोबाइल, और ऑटोमोबाइल लाइफस्टाइल के लिए एक स्पेस सॉल्यूशन दिखाया गया है।

सैमसंग ने CES में कुछ नए तकनीकी उत्पादों को पेश किया है, जैसे कि generative AI, on-device AI के लिए DRAM, अगली पीढ़ी के स्टोरेज के लिए NAND फ्लैश समाधान, और 2.5/3D पैकेज टेक्नोलॉजी।.

आगे चलकर सैमसंग अपने इस तकनीकी को किस तरीके से अलग-अलग डिवाइसेज में use करेगा और हमें कब तक मिलेगा इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली

सैमसंग AI की बात कर ही रहा है और सैमसंग अपना गैलेक्सी AI, का फीचर्स जल्द ही अपने गैलेक्सी s24 सीरीज में लाने वाला है जो कि अगले ही हफ्ते 17 जनवरी 2024 को लॉन्च होगा

Samsung next generation AI semiconductors
Samsung next generation AI semiconductors

Source

Samsung smart sensor system, सेमीकंडक्टर का बढ़ा देगा प्रोडक्शन सैमसंग ने किया (R&D) शुरू

Samsung 990 EVO SSD, कीमत और डिटेल के साथ ऑफिशल साइट से हुआ लीक, जाने कीमत और डिटेल

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here