Google Samsung Quick Share कोलैबोरेशन, मे Nearby Share का नाम करेंगे चेंज।

0
552
Google Quick Share

Google Samsung Quick Share: गूगल और सैमसंग ने फाइल शेयरिंग टूल Nearby Share और Quick Share को लेकर एक कोलैबोरेशन किया है जिसमें इन दोनों ही शेयरिंग टूल को आपस में मर्ज कर दिया गया है गूगल और सैमसंग के इस कोलैबोरेशन में एंड्रॉयड स्मार्टफोन में मिलने वाले फाइल शेयरिंग Nearby Share का नाम को चेंज करके Quick Share रख दिया.

Google Samsung Quick Share कोलैबोरेशन

Google Samsung Quick Share collaboration
Google Samsung Quick Share

क्विक शेयर फीचर से लोग अपने डिवाइस से लोकल तौर पर अलग-अलग टाइप के फाइल को एक दूसरे को ट्रांसफर और रिसीव कर सकते हैं इस कोलैबोरेशन के तहत गूगल जल्द ही फरवरी में एक अपडेट रोल आउट करेगा।

जो एंड्रॉयड के 6.0 वर्जन के ऊपर वाले डिवाइस के लिए होगा इसके अलावा क्रोमबुक 91, और विंडोज 10 (64 बिट) वर्जन इन सभी पर और उनके ऊपर चलने वाले सभी वर्जन पर यह अपडेट शुरू किया जाएगा।

जिस तरीके से एंड्रॉयड डिवाइस में पहले से ही Nearby Share आता था जिसका नाम अब Quick Share रख दिया गया है इसी तरीके से गूगल LG, के साथ मिलकर काम कर रहा है ताकि विंडोज पीसी, में भी पहले से इंस्टॉल करके दिया जा सके

सैमसंग जल्दी अपने डिवाइस के गैलेक्सी स्टोर में Quick Share का एक अपडेट रिलीज करेगा। जिससे Quick Share और Nearby Share कोलैबोरेशन के तहत की गई नई चेंज को गैलेक्सी डिवाइस में लाया जा सके.

हालांकि इस कोलैबोरेशन के पहले ही Nearby Share और Quick Share की इंटरनली मिलने का टेस्टिंग इमेज का स्क्रीनशॉट सामने आया था जिसमें साफ-साफ देखा जा रहा है कि Nearby Share का नाम चेंज करके Quick Share रख दिया गया है

Google Samsung Quick Share name
Google Samsung Quick Share

Google

Nearby Share name change to Quick Share: सैमसंग फोन में पहले से ही आता है क्विक शेयर Nearby Share हुआ Quick Share के साथ मर्ज

Samsung video library app discontinue: सैमसंग यूजर्स के लिए बुरी खबर अब नहीं मिलेगा वीडियो लाइब्रेरी अप का सपोर्ट.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here