सैमसंग Galaxy S24 Ultra Qi2 charger का फीचर्स नहीं होगा, आया रिपोर्ट सामने देखें

0
624
Samsung Qi2 charger feature
Samsung

Galaxy S24 Ultra Qi2 charger: सैमसंग ने हाल ही में एक नया वीडियो रिलीज किया है अपने गैलेक्सी बुक 4 सीरीज लैपटॉप का, जिसके आधार पर लोग अनुमान लगा रहे हैं कि, गैलेक्सी s24 अल्ट्रा में Qi2 charger का support होगा. लेकिन वहीं दूसरी तरफ पता चल रहा है कि सैमसंग के इस अगले प्रीमियम गैलेक्सी s24 सीरीज में Qi2 charger का फीचर्स नहीं होगा।

सैमसंग Galaxy S24 Ultra Qi2 charger

9to5Google की तरफ से आए एक रिपोर्ट के अनुसार, इन्होंने बताया है कि सैमसंग Galaxy S24 Ultra Qi2 charger feature का सपोर्ट मिलने का कम चांस है। सैमसंग गैलेक्सी बुक 4 सीरीज के आए नए वीडियो में यह माना जा रहा है कि गैलेक्सी s23 अल्ट्रा में Qi2 चार्जर को सपोर्ट करता है. इसके अलावा सैमसंग ने भी खुद वीडियो के नीचे छोटे डिस्क्लेमर में यह कंफर्म किया है।

Galaxy S24 Ultra Qi2 charger feature
Galaxy s24 ultra

Qi2 वायरलेस चार्जिंग एक नई जनरेशन का वायरलेस चार्जिंग है जहां पिछले ट्रेडिशनल वायरलेस चार्जिंग में स्मार्टफोन और डिवाइसेज को चार्जिंग पैड पर रख कर चार्ज किया जाता था वहीं दूसरी तरफ आई अगली जेनरेशन वायरलेस चार्जिंग qi2 में बिना चार्जर पैड पर रखें डिवाइस और स्मार्टफोन चार्ज हो सकते हैं। यानी कि इसका एक एरिया रेंज होगा और एरिया में आने से आपका स्मार्टफोन और डिवाइस चार्ज होना शुरू कर देता है और यह काफी Qi पुराने चार्जर वर्जन से फास्ट भी होता है।

सैमसंग अपने गैलेक्सी s24 सीरीज को अगले हफ्ते ही लॉन्च करने वाला है और अब गैलेक्सी s24 सीरीज के लगभग सारी जानकारी सामने आ चुकी है लेकिन अभी भी गैलेक्सी s24 सीरीज में कोई ऐसी जानकारी लिक्स नहीं आई है जिससे यह पता चले की इसमें Qi2 फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा.

हालांकि Qi2 फीचर्स को Apple ने अपने आईफोन 15 में दिया हुआ है लेकिन हम उम्मीद कर रहे हैं कि सैमसंग एप्पल से कंप्लीट करने के लिए Qi2, जैसे नई वायरलेस टेक्नोलॉजी फीचर्स का सपोर्ट हमें गैलेक्सी s24 सीरीज में देखने को मिल सकता है.

Galaxy S24 Ultra Qi2 charger

9to5google

गैलेक्सी बुक 3 से ज्यादा Samsung Galaxy Book4 sell, रिपोर्ट आया सामने

Samsung Galaxy S25 CPU का कोड नेम हुआ रिवील, होगा इतना फास्ट, की Apple भी नहीं कर सकेगा बराबरी.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here