Samsung Galaxy Z Flip 6 big battery कैपेसिटी रिपोर्ट आया सामने.

0
383

Samsung Galaxy Z Flip 6 big battery: हाल ही में आए रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि सैमसंग इस बार अपने अगले जनरेशन के फोल्डिंग स्मार्टफोन में एक बेहतर टेक्नोलॉजी का UTG (ultrathin glass) का use करेगा। मगर अब पता चला है कि Samsung Galaxy Z Flip 6 big battery, देखने को मिल सकता है.

जैसा की हाल में लॉन्च हुए सैमसंग द्वारा गैलेक्सी S24, और गैलेक्सी S24 प्लस, मैं बैटरी को अपग्रेड किया गया है उनके पिछले वाले वर्जन से। तो ऐसा उम्मीद किया जा सकता है कि आने वाले गैलेक्सी Z, फ्लिप 6 स्मार्टफोन में भी एक लंबी बैटरी देखने को मीले।

Samsung Galaxy Z Flip 6 big battery upgrade

GalaxyClub के द्वारा आए रिपोर्ट के अनुसार गैलेक्सी Z, फ्लिप 6 मे गैलेक्सी Z, फ्लिप 5 से बड़ी बैटरी होगी. रिपोर्ट के अनुसार गैलेक्सी Z, फ्लिप 6 में दो अलग-अलग बैटरी सेल होंगे जिसमें पहला 1097mAh, और दूसरा 2790mAh, कैपेसिटी का बैटरी देखने को मिलेगा.

इन दोनों 1097mAh, और 2790mAh सेल को मिलने पर टोटल कैपेसिटी 3887 इमेज होता है जिसको कंपनी 4000mAh बैटरी के साथ एडवर्टाइज करने वाला है. याद रहे की गैलेक्सी Z फ्लिप 5 में भी दो अलग-अलग बैटरी सेल लगे हैं जिनमें पहला 971mAh, और दूसरा 2620mAh है और इन दोनों को जोड़ने पर टोटल बैटरी कैपेसिटी 3700mah का होता है।

इसके अलावा कंपनी अपने गैलेक्सी ज फ्लिप को और भी ज्यादा दमदार बनाने के लिए एक नया चिपसेट और बेहतर ऑप्टिमाइज के साथ इसकी बैटरी और भी ज्यादा लंबी चलने वाली है। इसके अलावा इसमें कई सारे गैलेक्सी AI,फीचर्स के साथ एक बेहतर परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा.

Samsung Galaxy Z Flip 6 big battery
Samsung Galaxy Z Flip 6 big battery

//Source

Samsung Galaxy Z Fold 6 नई टेक्नोलॉजी के साथ होगा अब और भी हल्का.

water freeze test Galaxy S24 Ultra कंपैरिजन आईफोन 15 प्रो मैक्स के साथ देखें।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here