Samsung Galaxy Z Fold 6: सैमसंग का फोल्डिंग स्मार्टफोन यूजर को एक अलग लेवल का एक्सपीरियंस करता है और सैमसंग अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को लगातार बेहतर बनाने के लिए अपने Galaxy Z Fold 6 और flip सीरीज में नई नई टेक्नोलॉजी के साथ एक बेहतर एक्सपीरियंस देने की कोशिश करता है.
और हाल ही में आए रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि आने वाले अगले गैलेक्सी Z, फोल्ड 6 को और भी ज्यादा पतली और हल्की डिजाइन के साथ UTG (ultrathin) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा.
Samsung Galaxy Z Fold 6 light weight
सैमसंग अपने नेक्स्ट जेनरेशन गैलेक्सी फोल्डेबल स्माटफोन को कुछ ही महीने के बाद लांच करने वाला है और है हुए रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि गैलेक्सी ज फोल्ड 5 से और भी ज्यादा पतली डिजाइन में Samsung Galaxy Z Fold 6 होने वाला है. और इसमें अगले जनरेशन के UTG टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होगा जो अपने पिछले वर्जन से काफी ज्यादा मजबूत और बेहतर होगा.
सैमसंग इस बार अपने गैलेक्सी Z फोल्ड 6 को और भी ज्यादा हल्का और वॉटर ड्रॉप टेक्नोलॉजी hinge का use करेगा। खास बात यह है कि सैमसंग ने पहली बार वॉटर ड्रॉप टेक्नोलॉजी hinge का उपयोग गैलेक्सी Z Fold 5, और गैलेक्सी Z फ्लिप 5 में use किया था. मगर गैलेक्सी Z फोल्ड 6 सीरीज में इसका अपग्रेडेड वर्जन use होने की उम्मीद है.
सैमसंग अपने गैलेक्सी Z फोल्ड 6 में सिर्फ hinge और अल्ट्रा थिन ग्लास ही नहीं बल्कि एक नये अपग्रेड हार्डवेयर के साथ गैलेक्सी AI, के फीचर्स भी शामिल होंगे और एक लंबी बैटरी भी होने वाली है
// VIA
सैमसंग Galaxy S24 AI slow motion video फीचर्स हर रेजोल्यूशन Video पर काम नहीं करता, जाने
Samsung Bixby Voice App update गैलेक्सी स्टोर में 3.3.53.16. वर्जन के साथ हुआ लाइव