water freeze test Galaxy S24 Ultra कंपैरिजन आईफोन 15 प्रो मैक्स के साथ देखें।

0
497

water freeze test Galaxy S24 Ultra: हाल ही में लांच हुई गैलेक्सी S24 अल्ट्रा अपने साथ काफी सारे दमदार हार्डवेयर और कई सारे फीचर्स के साथ आता है सैमसंग पहले से ही अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन में ip68 रेटिंग देता आ रहा है और गैलेक्सी S24 में भी ip68 water and dust resistance का फीचर्स है और इसका टेस्टिंग यूट्यूब पर TechDroider के द्वारा पानी में रखकर उसे फ्रिज करते हुए टेस्ट किया गया.

water freeze test Galaxy S24 Ultra

TechDroider ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वह गैलेक्सी S24 अल्ट्रा, आईफोन 15 प्रो मैक्स, और गूगल पिक्सल 8 को पानी में रखकर उसे फ्रिज करके टेस्ट कर रहे हैं

टेस्ट के पहले उन्होंने तीनों ही स्मार्टफोन को अच्छी तरीके से टेस्ट किया कि वह अच्छी तरह से काम कर रहे हैं कि नहीं, फिर उसके बाद उन्होंने एक बकेट पानी भरा और उसमें गैलेक्सी S24 अल्ट्रा, आईफोन 15 प्रो मैक्स, और गूगल पिक्सल 8, को पानी में डाल दिया. इसके बाद उसे फ्रीजर में डाल दिया और कुछ समय बाद उन्हें फ्रीजर से बाहर निकला गया जहां पर वह सभी स्मार्टफोन पानी के साथ जम गए थे।

और फिर फ्रीज हुए स्मार्टफोन को बाहर निकाल कर सभी स्मार्टफोन गैलेक्सी S24 अल्ट्रा, आईफोन 15 प्रो मैक्स, और पिक्सल 8, को एक-एक करके पूरे स्मार्टफोन के डिस्प्ले, स्पीकर, कैमरा, आदि फंक्शनैलिटी को टेस्ट किया है जिसमें सभी स्मार्टफोन काफी अच्छी तरीके से वर्क कर रहे थे.

water freeze test Galaxy S24 Ultra

Ip68 का मतलब होता है कि आप अपने स्मार्टफोन को डेढ़ मीटर(1.5meter) अंदर पानी में 30 मिनट तक रखने के बाद भी यह वॉटर डैमेज नहीं होते. ऐसा कंपनी क्लेम करती है

इससे यह पता चलता है कि सैमसंग अपने गैलेक्सी S24 अल्ट्रा को अलग-अलग एनवायरमेंटल कंडीशन में अच्छे तरीके से वर्क करने के लिए बढ़िया तरीके से डिजाइन किया है और सैमसंग में इस टेस्ट में ना सिर्फ वॉटर टेस्ट पास किया बल्कि कूलेस्ट एनवायरमेंटल में भी अच्छे तरीके से सरवाइव किया.

water freeze test Galaxy S24 Ultra vs iPhone 15 Pro Max vs Google pixel 8
water freeze test Galaxy S24 Ultra

//Source

नहीं मिलेगा सभी सैमसंग डिवाइस में one ui 6.1 के साथ Galaxy AI features

सैमसंग Galaxy S24 AI slow motion video फीचर्स हर रेजोल्यूशन Video पर काम नहीं करता, जाने

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here