सैमसंग Galaxy S24 ultra Top 7 hidden features की लिस्ट, देखें

0
373
Samsung Galaxy s24 ultra

Galaxy S24 ultra Top 7 hidden features: सैमसंग द्वारा लांच किए गए गैलेक्सी S24 ultra में काफी दमदार फीचर्स मिलते हैं जिनके बारे में सैमसंग ने ऑलरेडी Galaxy Unpacked event के दौरान काफी सारे फीचर्स को रिवील किया था। मगर कुछ ऐसे भी फीचर्स हैं जिनको सैमसंग ने ऑफिशियल तो नहीं बताया है मगर यह फीचर्स सैमसंग Galaxy S24 मैं देखने को मिलते हैं आईए जानते हैं Galaxy S24 ultra Top 7 hidden features के बारे में.

Galaxy S24 ultra Top 7 hidden features

गैलेक्सी S24 सीरीज वैसे तो काफी कुछ अपग्रेड फीचर्स लेकर आता है मगर सैमसंग ने गैलेक्सी S24 अल्ट्रा पर ज्यादा फोकस किया हुआ है. कंपनी ने गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के फ्रेम को टाइटेनियम मे अपग्रेड किया और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास आरमर, का प्रयोग इसके अलावा 2600nits की ब्राइटनेस।

इसको ज्यादा पावरफुल बनने के लिए क्वालकॉम की तरफ से आने वाला लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर का use और मोस्ट हाइलाइटेड और यूनीक फीचर्स AI, का इंटीग्रेशन जो इस फोन को सुपर इंटेलिजेंस और काफी दमदार फीचर्स के साथ लेस कर देता है।

तो चलिए जानते हैं Galaxy S24 ultra Top 7 hidden features. मगर याद रहेगी कुछ फीचर्स सिर्फ गैलेक्सी S24 अल्ट्रा एक्सक्लूसिव है इसके अलावा और फीचर्स गैलेक्सी S24, और गैलेक्सी S24 प्लस, मॉडल में देखने को मिलेंगे.

Galaxy S24 ultra Top 7 hidden features /Camera live preview different mode
Camera live preview different mode
  1. Anti-reflective Gorilla Glass Armor: इसके द्वारा S24 अल्ट्रा में दिखने वाला विजुअल कंटेंट रिफ्लेक्शन बहुत ही ज्यादा कम होता है और वीडियो की क्वालिटी काफी अमेजिंग देखने को मिलता है इसके अलावा आउटडोर में भी विजिबिलिटी काफी बेहतर हो गया है.
  2. Lauder audio Quality: सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में इस बार ऑडियो की क्वालिटी काफी बेहतर हो गई है और नीचे की साइड स्पीकर ग्रिल भी एक अलग लाइनर डिजाइन में है
  3. Wider side buttons: इस बार साइड बटन काफी चौड़ा और अलग डिजाइन के साथ पिछले वाले से काफी बेहतर clickble एक्सपीरियंस देखने को मिलता है
  4. Camera live preview different mode: अब आप वीडियो रिकॉर्डिंग करते वक्त कैमरा यूआई पर ही live अल्ट्रा वाइड, टेलीफोटो लेंस, और फ्रंट कैमरा, का live Preview अपने स्क्रीन पर ही देख सकते हैं और किसी सी कैमरा मोड पर स्विच कर सकते हैं।
  5. 4K 120Hz video recording: इस बार गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में आप 4K 120Hz में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं जो पिछले वाले गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में भी देखने को नहीं मिल रहा था
  6. Expert Mode mein naya 24MP mode: Expert Mode मोड में अब आप 24 मेगापिक्सल मोड पर भी फोटो को क्लिक कर सकते हैं जिसमे अलग-अलग MP, camera मोड़ का use किया जाता है। और कंबाइंड करके 24 मेगापिक्सल में कन्वर्ट करके एक बेहतर क्वालिटी का आउटपुट देखने को मिलता है.
  7. Always On Display (AOD) features: इस बार सैमसंग अपने डिस्प्ले के Always On Display (AOD) को और भी बेहतर आईफोन जैसा (AOD) एनीमेशन के साथ देखने को मिलता है जो काफी बेहतर और पिछले वाले गैलेक्सी S23 अल्ट्रा से अलग फीचर्स है।

// Source

सैमसंग galaxy Z, फोल्ड 5 और Galaxy S24 car crash detection hidden फीचर्स

Samsung Galaxy Z Flip 6 big battery कैपेसिटी रिपोर्ट आया सामने.

ऐसे ही और भी कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here