Samsung Galaxy S21 FE one ui 6.1 टेस्टिंग का इमेज Build Version के साथ आया सामने देखे।

0
680

Galaxy S21 FE one ui 6.1: गैलेक्सी S24 सीरीज के oneUI 6.1 फीचर्स के साथ-साथ सैमसंग अपने पुराने स्मार्टफोन में भी इन फीचर्स को देने के लिए इंटरनली टेस्टिंग और ऑप्टिमाइज कर रहा है

और इसी दौरान टेस्टिंग सर्वर पर गैलेक्सी S21 FE मे One ui 6.1 का टेस्टिंग होते हुए देखा गया। और इसे पता चल चुका है कि जल्द ही गैलेक्सी S24 लॉन्च के बाद कुछ दिनों में ही one ui 6.1 का अपडेट गैलेक्सी S21 FE मॉडल में भी मिलने वाला है.

सैमसंग Galaxy S21 FE one ui 6.1 टेस्टिंग

@Tarunvats ने हाल ही में Galaxy S21 FE one ui 6.1 को टेस्टिंग सर्वर पर इसके बिल्ड वर्जन G990BXXU6GXA3 के साथ देखा, और इसका एक इमेज भी अपने सोशल मीडिया X, पर पोस्ट किया. यह टेस्टिंग one ui 6.1 के साथ गैलेक्सी S21 के स्नैपड्रेगन वेरिएंट के साथ देखा गया।

इससे यह पता चलता है कि गैलेक्सी S24 सीरीज के कई सारे फीचर्स में से कुछ फीचर्स गैलेक्सी S21 FE मे भी देखने को मिलेंगे जिसमें कैमरा परफॉर्मेंस और कुछ AI, फीचर्स के साथ काफी सारे कस्टमाइजेशंस के ऑप्शंस देखने को मिलेंगे.

लेकिन गैलेक्सी S24 के सभी फीचर्स गैलेक्सी S21 FE में नहीं मिल सकते खास कर वे फीचर्स जो हार्डवेयर के साथ ही काम करते है। फिर भी सैमसंग अपने एस सीरीज के स्मार्टफोन को काफी सारे फीचर्स के साथ जोड़ने की कोशिश करेगा।

गैलेक्सी S21 FE में हो रहे हैं one ui 6.1 टेस्टिंग के अलावा सैमसंग और भी कई सारे स्मार्टफोन में इस टेस्टिंग को इंटरनली कर रहा है जिसमें सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन से लेकर कुछ मिडरेंज स्मार्टफोन भी शामिल है और इन सभी devices का one ui 6.1 टेस्टिंग का बिल्ड वर्जन ऑलरेडी आ चुका है

  • Galaxy S23 series,
  • Galaxy S22 series,
  • Galaxy A34, A54,
  • Galaxy Z Flip 5, Z Fold 5,
  • Galaxy Z Flip 4, Z Fold 4.

सैमसंग one ui 6.1 का ऑफिशियल रोलआउट गैलेक्सी S24 सीरीज लांच होने के बाद ही करेगा और उम्मीद की जा रही है कि इस update को फरवरी और मार्च से रोलआउट शुरू करेगा।

Samsung Galaxy S21 FE one ui 6.1 testing image
Galaxy S21 FE one ui 6.1 testing image

Source

Galaxy A54 और Galaxy A34 one ui 6.1 टेस्टिंग का इमेज आया सामने

इंडियन मॉडल सैमसंग Galaxy S22 One UI 6.1 testing वर्जन का इमेज आया सामने, देख

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here