सैमसंग का C Series फिर से हो सकता है लॉन्च, Wi-Fi Alliance पर Samsung Galaxy C55 हुआ सर्टिफाइड देखे यह रिपोर्ट।

0
674

हाल ही में सैमसंग के मिडरेंज स्मार्टफोन को tenna सर्टिफिकेशन पर देखा गया था और अब सैमसंग दो स्मार्टफोन को Samsung Galaxy C55 और Galaxy F55 को Wi-Fi Alliance के द्वारा सर्टिफाइड किया गया है और हो सकता है कि यह C55 स्मार्टफोन हो जिसे सैमसंग फिर से चालू कर रही हो.

Wi-Fi Alliance पर Samsung Galaxy C55 हुआ सर्टिफाइड

रिपोर्ट के अनुसार Wi-Fi Alliance पर Galaxy F55 और गैलेक्सी C55 को सर्टिफाई किया गया है और इससे लगता है कि यह स्मार्टफोन जल्द ही रिवील होगा. इसके अलावा कंपनी अपने C series को दोबारा शुरू कर सकती है जिसे कंपनी ने 2017 में ही बंद कर दिया था.

आए हुए रिपोर्ट के अनुसार गैलेक्सी F55 और गैलेक्सी C55 मे वाई-फाई 6 की टेक्नोलॉजी होने वाली है इसके अलावा अभी कोई भी हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है नहीं हुई है

लेकिन कुछ रयूमर्स के अनुसार गैलेक्सी M55 में स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 का प्रोसेसर लगा होगा. और इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सैमसंग अपने गैलेक्सी F55 और गैलेक्सी C55 में भी यही चिपसेट का use करने वाला है.

आपको पता ही होगा कि सैमसंग अपने गैलेक्सी एम सीरीज और एफ सीरीज को लगभग एक समान स्पेसिफिकेशन के साथ लांच करता है जो की अलग-अलग ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म के लिए होते हैं जहां F सीरीज इंडिया में फ्लिपकार्ट के लिए एक्सक्लूसिव होते हैं वहीं M, सीरीज अमेजॉन के लिए

लेकिन अभी भी सैमसंग गैलेक्सी c55 के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि अभी इसके बारे में काफी ज्यादा जानकारी और रयूमर्स लीक्स नहीं आए हैं लेकिन यह सभी स्मार्टफोन गैलेक्सी F55, गैलेक्सी C55 और सैमसंग गैलेक्सी M55 फरवरी या मार्च से लांच होने की उम्मीद है।

Source1 // Source2

Samsung Galaxy C55 चीन Tenaa सर्टिफिकेशन पर अलग नाम से हुआ लिस्ट

Samsung galaxy A55 renders हुआ लीक आ रहा है 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज जाने इसके बारे में

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here