इस कारण से सैमसंग Galaxy S24 series sell मे होगी 15% की वृद्धि, रिपोर्ट आया सामने, देखें

0
786
Galaxy s24 ultra titanium Gray live image
S24 Ultra live image

Galaxy S24 series sell: सैमसंग लगभग अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है इसके कई सारे इमेज, और रयूमर्स लीक्स, पहले से ही आ चुके हैं और हमें बहुत कुछ गैलेक्सी S24 सीरीज के स्मार्टफोन के बारे में पता हो चुका है.

लेकिन अभी भी गैलेक्सी S24 के AI, फीचर्स के बारे में हमे बहुत कुछ जानना बाकी है और इसी बीच आई एक नई रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी S24 में मिलने वाले AI, फीचर्स की वजह से यह 2024 में 10 से 15 परसेंट तक ज्यादा बिकने की उम्मीद है.

सैमसंग Galaxy S24 series sell मे 15% की वृद्धि

Ming-Chi Kuo के अनुसार गैलेक्सी s24 series में ही नहीं बल्कि स्मार्टफोन के फील्ड में पहली बार सैमसंग AI, (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) जैसे फीचर्स को स्मार्टफोन में इंटीग्रेशन के साथ लॉन्च करने वाला है और सैमसंग का यही AI, फीचर्स इस साल काफी यूनीक और एडवांस्ड फीचर्स होने वाला है जिसके दम पर सैमसंग के स्मार्टफोन Galaxy S24 series sell में 10-15% तेजी देखने को मिलेगी।

Largan, जो एक बहुत बड़ा स्मार्टफोन कैमरा लेंस सप्लायर है यह गैलेक्सी S24 सीरीज के सेल से काफी अच्छा फायदा उठाने वाला है क्योंकि सैमसंग को भेजे गए लेंस के लिए ASP (average selling price) मे 5-10% का फायदा 2024 में Largan को मिलने की उम्मीद है

सैमसंग ने इस बार अपने गैलेक्सी S24 के सभी मॉडल में काफी बेहतर परफॉर्मेंस के साथ काफी कुछ इंप्रूवमेंट किया है जिसमें गैलेक्सी s24 अल्ट्रा काफी तगड़ा होने वाला है क्योंकि यह AI, फीचर्स के अलावा क्वालकॉम के लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 के साथ एक बेहद पावरफुल कैमरा with AI, फीचर्स के साथ होगा.

Galaxy AI ke karan, Galaxy S24 series sell 15%  growth report
Samsung galaxy AI

VIA

CES 2024 Samsung OLED earbuds case के साथ आया, वीडियो दिखे

Samsung Ballie AI robot को सैमसंग ने किया शोकेस, कुत्ते का भी रख सकता है ध्यान, जाने सब कुछ डिटेल में

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here