Galaxy A54 और Galaxy A34 one ui 6.1 टेस्टिंग का इमेज आया सामने

0
594

Galaxy A34 one ui 6.1: सैमसंग गैलेक्सी A54 और गैलेक्सी A34 वालों के लिए खुशखबरी क्योंकि आप भी उन फीचर्स के साथ जुड़ने वाले हैं जिन फीचर्स के साथ अभी गैलेक्सी S24 सीरीज आने वाला है मैं बात कर रहा हूं one ui 6.1 के साथ आने वाले एडवांस फीचर्स के बारे में, जिनमें कई सारे AI, के फीचर्स भी शामिल है.

Galaxy A54 और Galaxy A34 one ui 6.1 मे टेस्टिंग।

सैमसंग से जुड़ी काफी सारी इंटरनली जानकारी देने TarunVats, ने हाल ही में गैलेक्सी A54 और गैलेक्सी A34 के लिए one ui 6.1 का टेस्टिंग बिल्ड वर्जन को अपने ट्विटर (X), पर रिवील किया है.

इससे यह पता चलता है कि सैमसंग अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी S24 के फीचर्स को, इन मिड रेंज स्मार्टफोन गैलेक्सी A54 और गैलेक्सी A34 के लिए टेस्ट और ऑप्टिमाइज कर रहा है.

हालांकि गैलेक्सी A54 और A34 में ON-DEVICES AI, का फीचर्स मिलने की उम्मीद बहुत ही कम है इसलिए सैमसंग ऑन-डिवाइस के अलावा सॉफ्टवेयर बेस्ड AI, टूल्स को अपने मिड रेंज स्मार्टफोन गैलेक्सी डिवाइसेज में one ui 6.1 के साथ दे सकता है।

सैमसंग अभी ऑन डिवाइस AI, फीचर्स को अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन में ज्यादा प्रायोरिटी दे रहा है, हो सकता है कि आगे आगे चलकर इसे मिड रेंज स्मार्टफोन के लिए कुछ On-device AI, के फीचर ऑप्टिमाइज कर दें.

सैमसंग one ui 6.1 का टेस्टिंग अपने कई सारे डिवाइसेज जिनमे गैलेक्सी s23 सीरीज, गैलेक्सी s22 सीरीज, गैलेक्सी Z फ्लिप 5, गैलेक्सी Z फोल्ड 5, गैलेक्सी Z फ्लिप 4, और गैलेक्सी Z फोल्ड 4, के लिए ऑलरेडी टेस्टिंग चल रही है, और इस लिस्ट में सैमसंग के मिड रेंज स्मार्टफोन गैलेक्सी A54 और गैलेक्सी A34 भी शामिल हो चुके हैं.

सैमसंग one ui 6.1 के फीचर्स 17 जनवरी 2024 को गैलेक्सी S24 लॉन्च के समय anvil करने वाला है और इसका अपडेट आगे चलकर फरवरी और मार्च से शुरू करने वाला है. जो की सबसे पहले फ्लैगशिप लेवल के स्मार्टफोन जैसे गैलेक्सी S23 और गैलेक्सी Z फोल्ड 5 और गैलेक्सी Z फ्लिप 5 में देने वाला है.

Samsung Galaxy A54 and Galaxy A34 one ui 6.1 image
Galaxy A54 and Galaxy A34 one ui 6.1

Source 1 // Source 2

Samsung Galaxy A55 चीन Tenaa सर्टिफिकेशन पर अलग नाम से हुआ लिस्ट

Samsung Galaxy A33 5G android 14 One UI 6: का अपडेट इंडिया में रोल आउट हुआ शुरू

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here