सैमसंग बना रहा लगातार ब्लड प्रेशर और blood glucose monitor सेंसर.

0
546

blood glucose monitor: हाल ही में हुए गैलेक्सी Unpacked इवेंट में सैमसंग ने अपने आने वाले गैलेक्सी रिंग को दिखाया था सैमसंग ने बताया था कि गैलेक्सी रिंग पर डेवलपमेंट चल रहा है लेकिन इसी बीच एक खबर निकल कर आ रही है की सैमसंग और एप्पल ऐसे सेंसर पर काम कर रहे हैं जिसके द्वारा बिना ब्लड निकले ही ग्लूकोज को मॉनिटर किया जा सके साथ में आपका ब्लड प्रेशर भी लगातार मॉनिटर की जा सके।

Samsung blood glucose monitor और ब्लड प्रेशर monitoring सेंसर

हाल ही में सैमसंग के एक अधिकारी Hon Pak ने बताया कि noninvasive glucose monitoring और लगातार blood pressure चेक करने वाले सेंसर टेक्नोलॉजी को डेवलपमेंट पर तेजी के साथ काम चल रहा है जिसे आगे चलकर अलग-अलग डिवाइसेज में हेल्थ फीचर्स को बढ़ाने के लिए इन सेंसर का use किया जाएगा.

काफी सारे ब्रांड है जो अपने स्मार्ट वॉच और स्मार्टफोन के अलावा कई सारे डिवाइसेज हैं जिनमें हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स पहले से ही देते आ रहे हैं वही सैमसंग द्वारा डेवलप किया जा रहे हैं नए हेल्थ टेक्नोलॉजी फीचर्स को 4 से 5 साल के अंदर सैमसंग के अलग-अलग डिवाइसेज में देखने को मिल सकते हैं

हालांकि सैमसंग के अधिकारी ने noninvasive glucose monitoring और लगातार blood pressure चेक करने वाले सेंसर टेक्नोलॉजी के साथ आने वाले डिवाइस का डेट या समय रिवील नहीं किया है।

blood glucose monitor
blood glucose monitor

// Source1 Source2

भारत में पहुंची Samsung Galaxy S24 pre-booking, 2.5 लाख से ऊपर रिपोर्ट आई सामने

आ रहा है इस साल सैमसंग के, तरफ से प्रीमियम Samsung Galaxy Buds 3 pro.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here