Exynos 2400 vs Snapdragon 8 gen 3 : हाल ही में लॉन्च हुए गैलेक्सी S24 सीरीज गैलेक्सी S24, गैलेक्सी S24 प्लस, और गैलेक्सी S24 अल्ट्रा, यह सभी स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आते हैं तो वही सैमसंग कुछ मार्केट में गैलेक्सी S24, और गैलेक्सी S24 प्लस, को Exynos 2400 प्रोसेसर के साथ लांच किया है और इन तीनों ही स्मार्टफोन का अंतूतू स्कोर और डिफरेंस कंपैरिजन सामने आया है.
सैमसंग गैलेक्सी s24 सीरीज Exynos 2400 vs Snapdragon 8 gen 3
हाल ही में यूट्यूबर NL Tech ने गैलेक्सी S24 और गैलेक्सी S24 प्लस, Exynos 2400 चिपसेट के साथ और गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ एक डीटेल्ड वीडियो बनाया है जिसमें Geekbench 6, AnTuTu, और 3DMark, टेस्ट और कंपैरिजन किया गया।
Exynos 2400 vs Snapdragon 8 gen3 Geekbench 6
Geekbench 6 टेस्ट में गैलेक्सी s24 अल्ट्रा थोड़ा आगे निकल जाता है मगर वही गैलेक्सी S24 और गैलेक्सी S24 प्लस सिंगल कोर में लगभग थोड़े सा डिफरेंट देखने को मिल रहा है जबकि मल्टीकोर में गैलेक्सी S24 थोड़ा आगे निकल जाता है
Exynos 2400 vs Snapdragon 8 gen3 AnTuTu
वही अंतूतू बेंचमार्क स्कोर में गैलेक्सी S24 अल्ट्रा 1769496 score हासिल किया. जबकि गैलेक्सी S24 प्लस, 1662048 score के साथ दूसरे नंबर और गैलेक्सी S24, 1611665 स्कोर के साथ तीसरे नंबर पर है.
Exynos 2400 vs Snapdragon 8 gen3 3D Mark
3D Mark Solar Bay stress test टेस्ट में सैमसंग के Exynos 2400 चिपसेट ने जीत हासिल किया है Exynos 2400 में, AMD RDNA 3-based Xclipse 940 GPU लगा हुआ है जो की काफी पावरफुल गेमिंग एक्सपीरियंस देता है।
// via
भारत में पहुंची Samsung Galaxy S24 pre-booking, 2.5 लाख से ऊपर रिपोर्ट आई सामने
Samsung Grand Republic Sale को भारत में किया शुरू, स्मार्टफोन पर मिल रहे हैं 57% की छूट