Samsung REPLAY Wireless Controller को पार्टनरशिप के साथ CES 2024 मे करेगा शोकेस, जाने सब कुछ डिटेल में

0
1174
Samsung REPLAY Wireless Controller CES 2024

Samsung REPLAY Wireless Controller: CES 2024 में सैमसंग ने ‘Designed for Samsung Gaming Hub’ नामक एक गेमिंग प्रोग्राम का ऐलान किया है। Samsung Gaming Hub के लिए नेक्स्ट जेनरेशन के प्रोडक्ट्स को गेमिंग लीडिंग कंपनियों के साथ मिलकर करने वाला है

Samsung REPLAY Wireless Controller CES 2024, 40 घंटे का बैटरी बैकअप

सैमसंग ने CES 2024 में एक गेमिंग प्रोग्राम के लिए PDP (Performance Designed Products LLC) के साथ मिलकर काम करने का ऐलान किया है। इस पार्टनरशिप के तहत, सैमसंग ने एक REPLAY Wireless Controller, बनाया है,

सैमसंग इसे ‘Designed for Samsung Gaming Hub’ नाम से प्रमोट कर रहा है जिसे CES 2024 में शोकेस और वॉयरलैस गेमिंग कंट्रोलर के फीचर्स के बारे में हमें बताने वाला है।

गेमिंग के शौकीन लोग CES 2024 के इस प्रोग्राम में सैमसंग के काउंटर बूथ पर जाकर ‘Replay Midnight Blue’ वायरलैस कंट्रोलर को देख सकते हैं और इसके फीचर्स के बारे में जान सकते है

यह कंट्रोलर PDP की वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, जिसे कुछ समय बाद और भी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्मों पर इस गेमिंग वायरलैस कंट्रोलर को खरीदा जा सकेगा।

इस वॉयरलैस गेमिंग कंट्रोलर की खास बात है कि इसे एक बार चार्ज करने पर यह 40 घंटे तक का बैटरी बैकअप देती है और इसकी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी रेंज 30 फीट तक है

Samsung REPLAY Wireless Controller

Samsung

Samsung CES 2024 का लाइव स्ट्रीम यहां से देखें, सैमसंग ने बताया “AI, FOR ALL” 8 जनवरी को होगा इसका लाइव स्ट्रीम

Galaxy S24 ultra live image: आया सामने देखें पूरा रियल डिजाइन और डिस्प्ले

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here