Samsung next generation display का ट्रेडमार्क किया फाइल, यह डिस्प्ले आएगा इन सभी डिवाइसेज के साथ

0
687
Foldable smartphones
Galaxy foldable

हाल ही में Samsung next generation display को ‘Ironflex’ नाम से कोरिया के Intellectual Property Office में ट्रेडमार्क फाइल किया है इससे यह लगता है कि सैमसंग का यह नया डिस्पले टेक्नोलॉजी का पहला जनरेशन है जिसे सैमसंग अगले जनरेशन के फोल्डिंग स्मार्टफोन में इस्तेमाल करने वाला है

Samsung next generation display इन सभी डिवाइसेज के साथ

सैमसंग ने ट्रेडमार्क एप्लीकेशन में कहा है कि “Ironflex” एक फोल्डेबल OLED डिस्प्ले पैनल है, जो फोल्डेबल स्मार्टफोन के अलावा फोल्डेबल वियरेबल, डिस्प्ले मॉनिटर, और फोल्डेबल टैबलेट कंप्यूटर के लिए भी हो सकता है।

सैमसंग ने Ironflex के बहुत सारे नामों का ट्रेडमार्क रजिस्टर कराया है, इससे लगता है कि Samsung इस नई टेक्नोलॉजी को अलग-अलग डिवाइसेज में बड़े मात्रा में use करने वाला है

उम्मीद है कि Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6 के साथ, सैमसंग इस तकनीक को आने वाले folding tablet और AR/VR glasses में भी शानदार डिस्प्ले के रूप में इस्तेमाल कर सकता है।

Samsung next generation display trademark application image
Samsung next generation display trademark file application

Source

ASML and samsung deal 2nm chipset: ASML करेगा सैमसंग की मदद 2nm चिप बनाने में इस डील में बनेगा साउथ कोरिया में रिसर्च सेंटर

BOE and samsung OLED competition: चीनी कंपनियों का OLED मार्केट में बढ़ता हुआ कब्जा Samsung और LG के लिए मार्केट में बढी कंपटीशन।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here