Samsung Ballie AI robot को सैमसंग ने किया शोकेस, कुत्ते का भी रख सकता है ध्यान, जाने सब कुछ डिटेल में

0
761
Samsung robot

Samsung Ballie AI robot: सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो CES 2024 से पहले ही 8 जनवरी को लास वेगास,के मांडले बे होटल, मे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा था जिसमें सैमसंग ने अपने बैली, जोकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस एक नई जेनरेशन का रोबोट है, शोकेस किया

Samsung Ballie AI robot क्या-क्या आसान बनाता है आपके लाइफ मे

Samsung Ballie AI robot को पहली बार CES 2020 मे शोकेस किया था लेकिन अब सैमसंग ने इस बैली रोबोट को काफी ज्यादा इंप्रूव के साथ इसमें AI, (artificial intelligence) के साथ लैस कर दिया है जिससे यह काफी बुद्धिमान और यूजर्स के लाइफ को अच्छे से समझ और उनके साथ इंटरेक्ट कर सकता है।

सैमसंग का बैली रोबोट काफी स्मार्ट तरीके से आपके घरों में लगे डिवाइसेज को काफी अच्छी तरीके से मैनेज और हैंडल कर सकता है जैसे कि आप घर में नहीं है तो बैली लाइट को ऑन ऑफ और घर में क्या हो रहा है उसका video आपको सेंड करता है। इसके अलावा आपके दिए गए इंस्ट्रक्शन के अनुसार यह आपके घर को मैनेज करता है

Samsung Ballie AI robot CES 2024 show
Samsung Ballie AI robot

इसके अलावा बैली रोबोट के अंदर लगे हुए video प्रोजेक्टर से आप वीडियो देख सकते हैं वीडियो कॉल कर सकते हैं और आपको वीडियो के माध्यम से बताया सीख भी सकता है.

इसके अलावा आपके डेली रूटीन को फॉलो करता है और आपके गलती होने पर आपको अलर्ट भी करता है आपको इंस्ट्रक्शन देता है आपसे एक्सेस करवाता है और इस तरीके से आपके लाइफ को काफी आसान और इजी बना देता है

नीचे एक वीडियो है जिसमें आप साफ-साफ देख सकते हैं कि सैमसंग का बैली AI, रोबोट किस तरीके से यूजर्स के लाइफ को आसान और इजी तरीके से मैनेज कर रहा है.

Samsung Ballie AI robot

Samsung

Samsung transparent MICRO LED का फर्स्ट लुक आया सामने, देखें

Samsung M13 LTPO OLED पैनल के साथ गैलेक्सी s24 के सभी मॉडल, इस डिस्प्ले में ऐसा क्या खास जाने सब कुछ डिटेल में.

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here