One Hand Operation + update का नया वर्जन 6.8.25.0 के साथ रोल आउट हुआ शुरू, मिलेगा यह नया फीचर्स, जाने सब कुछ डिटेल में।

0
685
One Hand Operation + update
One Hand Operation + app

One Hand Operation + update: Samsung ने One Hand Operation + Good Lock module एप्लिकेशन का नया अपडेट रिलीज किया है, जिसका वर्जन 6.8.25.0 है। इस एप्लिकेशन की मदद से आप अपने डिवाइस को एक ही हाथ से ऑपरेट कर सकते हैं। इस नए अपडेट में कुछ नए फीचर्स और सुधार किए गए हैं जो उपयोगकर्ता के एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाते हैं।

One Hand Operation + update मे किया गया नए फीचर्स एड

इस नए अपडेट के साथ वाइब्रेशन सेटिंग को common सेटिंग से gesture सेटिंग में शिफ्ट कर दिया गया है इसका मतलब है कि अब यूजर्स gesture के लिए अलग-अलग वाइब्रेशन पैटर्न और intensities सेट कर सकते हैं इसके अलावा इस अपडेट में नया क्विक वाइब्रेशन सेटिंग और एक्शन मोड को भी ऐड किया गया है।

जिससे users अपने डिवाइस के अलग-अलग मोड्स में स्विच कर सकते हैं इस अपडेट में कुछ bug और issue को भी फिक्स किया गया है जिससे app के फंक्शनैलिटी और परफॉर्मेंस में इंप्रूवमेंट देखने को मिलेगा.

One Hand Operation + update

जहां इस अपडेट में काफी कुछ बदलाव और फीचर्स को ऐड किए गए हैं तो वहीं पर कुछ bug और issue भी क्रिएट हुए हैं, जब gesture से स्क्रीन कैप्चर किया जाता है तो एनिमेशन में प्रॉब्लम देखने को मिल रहा है।

Samsung One Hand Operation + जिसका वर्जन 6.8.25.0 के साथ आता है और इसका साइज 7.61 MB का होने वाला है इसे अपडेट करने के लिए गैलेक्सी स्टोर और गुडलाॅक ऐप से भी अपडेट कर सकते हैं इसके अलावा इसका लेटेस्ट वर्जन थर्ड पार्टी सोर्स से डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें

Samsung updates Sound Assistant app: नया स्टेबलाइजेशन कोड अप्लाई अब रहेगा पहले से ज्यादा स्टेबल ऐप

android 14 update list: all brand device इन फोन को मिलेगा एंड्रॉयड 14 का अपडेट क्या आपका फोन इस लिस्ट में है

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here