Intel Lunar Lake MX processors: के साथ Samsung LPDDR5X DRAM chip, रिपोर्ट आया सामने.

0
508
Samsung and intel

हाल ही में पता चला है कि सैमसंग के नए LPDDR5X DRAM, चिपसेट को Intel, अपने अगले पीढ़ी के Intel Lunar Lake MX processors, के साथ इंटीग्रेटेड करने वाला है और अगर ऐसा होता है, तो सैमसंग बिजनेस ग्रोथ के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होगा.

आपको पता ही होगा कि आज के समय दुनिया की सबसे बड़ी मेमोरी चिप निर्माता कंपनी सैमसंग ने पहली बार दुनिया को मेमोरी चिप टेक्नोलॉजी के बारे में बताया था. और सैमसंग लगातार अपने नए-नए टेक्नोलॉजी और नई जनरेशन के मेमोरी चिपसेट लाता रहता है जो हर बार अपने पिछले वाले मेमोरी चिपसेट से कहीं ज्यादा बेहतर और फीचर्स के साथ फास्ट होता है।

Intel Lunar Lake MX processors के साथ Samsung LPDDR5X DRAM

हाल ही में आए DigiTimes रिपोर्ट में दावा किया गया है, कि सैमसंग का LPDDR5X DRAM चिपसेट का use इंटेल के अगली Lunar Lake MX processors के साथ इंटीग्रेटेड होगा.

इसका मतलब है कि आने वाले समय में जो भी इंटेल के Intel Lunar Lake MX processors के साथ लैपटॉप होंगे उनमें पहले से ही सैमसंग का DRAM चिपसेट लगा होगा.

और उम्मीद है कि यह 16GB या फिर 32GB की LPDDR5X 8533MHz मेमोरी का use किया जाएगा. सैमसंग ने अपने इस मेमोरी को पहली बार 2022 मे इंट्रोड्यूस किया था।

ऑनबोर्ड मेमोरी का उसे करने से लैपटॉप की परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ बढ़ जाती है मगर बाद में इस मेमोरी को अपग्रेड नहीं किया जा सकता जिस तरीके से एप्पल के मैकबुक लाइनअप में होता है और इस तरीके से सैमसंग को काफी ज्यादा बिजनेस में ग्रोथ देखने को मिलेगा.

सैमसंग द्वारा लांच किए गए पिछले साल गैलेक्सी बुक 4, सीरीज में इंटेल का मेट्योर लेक प्रोसेसर का use किया है जबकि आने वाले गैलेक्सी बुक 5, सीरीज में सैमसंग Intel Lunar Lake MX processors का use करेगा जो काफी तगड़ा प्रोसेसर के साथ काफी कम पावर कंज्यूम करने वाला chip होगा.

ON BOARD, मेमोरी का मतलब है कि पहले से ही मदरबोर्ड में मेमोरी इंस्टॉल्ड रहेगा और उसे चेंज नहीं किया जा सकता जिस तरीके से स्मार्टफोन में RAM, इंस्टॉल होते हैं और उन्हें चेंज नहीं किया जा सकता। हालांकि ट्रेडिशनल लैपटॉप में RAM और ROM को अपग्रेड करने की सुविधा होती है मगर उससे उसकी परफॉर्मेंस में कमी देखने को मिल जाती है जो बैटरी भी ज्यादा कंज्यूम करती है वहीं दूसरी ऑन बोर्ड मेमोरी का USE करने से लैपटॉप की परफॉर्मेंस बढ़ती है और यह कम स्पेस में बहुत ही छोटी सी चिप होती है

Intel Lunar Lake MX processors
Intel Lunar Lake MX processors

// VIA source

Samsung OpenAI sam Altman collaboration के लिए Sam Altman सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स और SK Hynix से AI, chip पर करेंगे बात.

सैमसंग Galaxy S24 AI slow motion video फीचर्स हर रेजोल्यूशन Video पर काम नहीं करता, जाने

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here