हाल ही में AndroidPolice (via MishaalRahman) ने बताया है कि सैमसंग galaxy Z, फोल्ड 5 और Galaxy S24 car crash detection hidden फीचर्स का सेंसर लगा हुआ है जिसे सैमसंग ने ऑफिशियली तो नहीं बताया है मगर यह फीचर्स इन दोनों ही स्मार्टफोन सीरीज में उपलब्ध है। और ऐसा ही फीचर्स गूगल पिक्सल और एप्पल आईफोन में भी मिलता है यह फीचर्स यूजर्स की जान बचाने में मदद करती है
Galaxy Z FOLD 5, and Galaxy S24 car crash detection hidden
स्मार्टफोन में मिलने वाले एक्सीलरोमीटर और जायरोस्कोप सेंसर से ऑटो-रोटेशन और और भूकंप जैसे चीजों को डिटेक्ट करने में मदद करता है लेकिन उनकी मदद से कार क्रश भी डिटेक्शन किया जा सकता है।
कार क्रश के समय एक्सीलरोमीटर और जायरोस्कोप सेंसर के अलावा जीपीएस और माइक्रोफोन से आने वाली सभी डाटा को analyze किया जाता है और फिर आउटपुट डाटा के आधार पर निर्धारित किया जाता है कि कार क्रश हुई है या नहीं।
कार क्रैश डिटेक्शन फीचर्स को एक स्मार्टफोन में इनबिल्ट करना काफी बड़ा मुश्किल काम है इसलिए ज्यादातर स्मार्टफोन कंपनी अपने स्मार्टफोन में इस फीचर्स को नहीं दे पाती
और सैमसंग गैलेक्सी S24 और गैलेक्सी Z फोल्ड 5 में आने वाले कार क्रश डिटेक्शन फंक्शनैलिटी को सैमसंग अभी इनेबल करेगा या नहीं इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।
आपको बता दो कि अभी तक सैमसंग के किसी भी डिवाइस में का क्रश डिक्टेशन का फीचर्स नहीं होता था मगर गैलेक्सी s24 और गैलेक्सी ज फोल्ड 5 में ‘कार क्रश डिटेक्शन वेकअप, का सेंसर देखने को मिलता है
इसके अलावा one ui 6.1 के सिस्टम ऐप मैं एक hidden ‘MoccaMobile’ को देखा गया जिसमें कार क्रश सेंसर को शुरू और रोकने के लिए code शामिल दिखे, जिनके अनुसार पर कंफर्म हुआ है कि गैलेक्सी S24 में कार क्रश डिक्टेशन का फीचर्स तो दिया है मगर इस फीचर्स को सैमसंग ने अभी इनेबल नहीं किया है.
सैमसंग इस फीचर्स पर अभी काम कर रहा है जिसको फाइनल और स्टेबल स्टेज में लाने के बाद सैमसंग इस फीचर्स को अपडेट के माध्यम से गैलेक्सी S24 और गैलेक्सी Z फोल्ड 5 सीरीज में फ्यूचर में इनेबल कर दे लेकिन अभी इसकी कोई टाइमलाइन नहीं दी गई है कि यह फीचर्स इस समय या इस साल तक मिलेगा।
water freeze test Galaxy S24 Ultra कंपैरिजन आईफोन 15 प्रो मैक्स के साथ देखें।
सैमसंग Galaxy S24 AI slow motion video फीचर्स हर रेजोल्यूशन Video पर काम नहीं करता, जाने